विश्व कप 2019 के राउंड-रॉबिन मैच में भारत पर इंग्लैंड की जीत के बेन स्टोक्स के बयान पर विवाद अभी थमा नहीं है। इस मामले में अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी उतर गए हैं। आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल, बेन स्टोक्स ने अपनी किताब ‘ऑन फायर’ में 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड के लीग मुकाबले की चर्चा की है।
उसके बाद से ही इस विवाद ने जन्म लिया। स्टोक्स ने लिखा है कि वह उस मैच में टीम इंडिया के एप्रोच को देखकर काफी हैरान थे। 338 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया वह मैच 31 रन से हार गई थी। उस जीत से इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया। स्टोक्स का बयान सामने आने के बाद, पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने दावा करना शुरू कर दिया कि भारत पर जानबूझकर मैच हारने का बेतुका आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को दौड़ से बाहर करने के लिए भारत ने जानबूझकर मैच गंवाया। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत जानबूझकर हारा। मैंने उस समय भी कहा था। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनुस जो आईसीसी के ब्रांड एम्बेस्डेर भी हैं, ने भी भारत पर मैच फेंकने का आरोप लगाया।
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर अपने ताजा वीडियो में कहा, ‘मैंने एक टीशर्ट पहन रखी है। इसमें लिखा हुआ है, ‘शरम नॉट फाउंड।’ यह मैंने इसलिए पहनी है कि थोड़ा सोच लो यार, थोड़ी शर्म कर लो। वकार यूनुस ने आईसीसी के ब्रांड एंबेसडर होने के बावजूद, विश्व कप के दौरान बयान दिया कि भारत ने मैच फेंक दिया। इंडिया जानबूझकर मैच नहीं जीता, क्योंकि इंडिया अगर मैच नहीं जीतता तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा। मेरा मतलब है कि थोड़ा गंभीरता से सोचो। बेन स्टोक्स ने भी यह नहीं कहा कि भारत ने मैच फेंका या जानबूझकर मैच हार गया।’
आकाश ने कहा, ‘लेकिन पाकिस्तान के काफी क्रिकेटर्स, पूर्व क्रिकेटरों, विशेषज्ञों ने दिल खोलकर कह दिया है कि जानबूझकर किया। आईसीसी को भारत पर फाइन लगाना चाहिए। जानबूझकर मैच हारना बिल्कुल गलत है। आप ऐसा कैसे सोच सकते हैं? भारत के लिए उस समय समूह में शीर्ष स्थान हासिल करना ज्यादा अहम था। भारत ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच हारा।’