पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की रेस से बाहर हो गए हैं। espncricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के पसंदीदा उम्मीदवार माने जा रहे वॉटसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की दौड़ से बाहर हो गए हैं। पिछले एक सप्ताह से ऐसी चर्चाएं थी कि पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से पहले शेन वॉटसन को टीम का हेड कोच बना दिया जाएगा, लेकिन वॉटसन ने खुद को इस दौड़ से बाहर कर लिया है।
पहले से चल रही प्रतिबद्धताओं के चलते नहीं बनी बात
रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉटसन तो पीसीबी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित थे, लेकिन उन्होंने पहले से दी हुई प्रतिबद्धताओं का सम्मान करते हुए इस जिम्मेदारी के लिए इनकार किया है। शेन वॉटसन के पास अभी आईपीएल में कॉमेंट्री डील, क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ उनकी भूमिका और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के साथ मेजर लीग क्रिकेट में प्रमुख कोचिंग की प्रतिबद्धता है। इसके अलावा उनका परिवार भी है जो सिडनी में रहता है।
IPL 2024 का दूसरा चरण नहीं होगा भारत में? बीसीसीआई अगले हफ्ते कर सकती है नए वेन्यू की घोषणा
टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान खेलेगा 2 सीरीज
शेन वॉटसन के इस रेस से बाहर होने का मतलब है कि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में हेड कोच के बिना ही खेलना होगा। वहीं पीसीबी को अब जल्द ही नए हेड कोच की तलाश भी करनी होगी क्योंकि जून में टी20 विश्व कप है और उससे पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज मई के आखिर में शुरू होगी और विश्व कप से ठीक पहले खत्म होगी।
पैसों पर बिगड़ी बात?
शेन वॉटसन के हेड कोच की रेस से हटने के पीछे यह भी कहा जा रहा है कि फीस को लेकर बात बिगड़ी है, लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा है कि फीस को लेकर कोई मसला नहीं था। पीसीबी ने वॉटसन को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर सालाना की पेशकश की थी। वॉटसन के फैसले के पीछे फीस का कोई मसला नहीं है। उन्होंने पहले से चल रही प्रतिबद्धताओं की वजह से यह फैसला लिया है। शेन वॉटसन पिछले साल के अंत में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हेड कोच बने थे। उन्होंने 2019 में इसी फ्रेंचाइजी के लिए खिताब भी जीता था।