अक्सर अपने गुस्से की वजह से क्रिकेट के मैदान पर आपा खोने वाले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इन दिनों चुनावी मैदान में हैं। शाकिब इस साल बांग्लादेश का चुनाव लड़ रहे हैं जिसके लिए उन्हें चुनावी रैलियों में जाना पड़ रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान शाकिब को पब्लिक के बीच भी जाना पड़ रहा है जहां उन्हें कोई दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। रविवार को तो शाकिब ने इसी से परेशान होकर अपना आपा खो दिया और एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया।

सेल्फी ले रहे शख्स को शाकिब ने मारा थप्पड़

अपने गृहनगर निर्वाचन क्षेत्र मगुरा से चुनाव लड़ रहे शाकिब अल हसन रविवार को वोटिंग प्रक्रिया के बीच एक मतदान केंद्र पर पहुंचे जहां उन्हें भीड़ ने घेर लिया। शाकिब को देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी अफरातफरी के बीच एक शख्स शाकिब के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इसी से परेशान होकर शाकिब ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और वहां से चले गए। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शाकिब अल हसन जीत गए हैं चुनाव

बता दें कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश में आम चुनाव जीत गए हैं। मगुरा से चुनाव लड़ रहे शाकिब को 1.85 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। सांसद के रूप में चुने जाने के बाद शाकिब अल हसन को अब शेख हसीना की सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। शाकिब अल हसन क्रिकेट से नेता बनने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं। उनसे पहले पिछले चुनाव में पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा नरैल से सांसद बने थे, जबकि उनसे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने 2009 में सांसद का पद संभाला था।