इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के उस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला, जो पिछले तीन साल से बेंच पर ही बैठा रह जाता। उसकी भूमिका ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान साथियों को पानी पिलाने और सब्सीट्यूट फील्डर तक ही सीमित थी। इस खिलाड़ी का नाम शेख रशीद है।
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच से पहले तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 खिलाड़ियों को आजमाया था, लेकिन शेख रशीद अब जाकर अपना पहला आईपीएल मैच खेलेंगे। आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले शेख रशीद 2022 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा था। उस टीम के कप्तान यश ढुल थे, जबकि शेख रशीद उप कप्तान थे।
जितेश शर्मा का कैच पकड़ने के बाद आए थे सुर्खियों में शेख रशीद
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शेख रशीद फील्डिंग की वजह से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने बाउंड्री पर जितेश शर्मा का बहुत ही शानदार कैच लपका था। तब वह सिर्फ 18 साल के थे और बतौर सब्सीट्यूट फील्डिंग करने आए थे।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऐसा रहा था प्रदर्शन
शेख रशीद ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 4 मैच की 4 पारियों में 201 रन बनाए थे। इसमें उनका 2 अर्धशतक भी शामिल थे। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 94 रन था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 94 रन की पारी खेली थी। उस मैच में कप्तान यश ढुल के साथ 204 रन की साझेदारी की थी। यह साझेदारी हुई थी जब भारत ने 37 रन पर 2 विकेट गंवा दिये थे।
LSG के खिलाफ एमएस धोनी ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किये। डेवोन कॉनवे की जगह शेख रशीद और रविचंद्रन अश्विन की जगह जेमी ओवरटन को शामिल किया गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बदलाव करते हुए हिम्मत सिंह की जगह मिचेल मार्श को टीम में शामिल किया।
ये हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाशदीप, दिग्वेश सिंह राठी।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।