डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में आईपीएल 2025 में अच्छी नहीं है। इस टीम ने अपना 9वां लीग मैच ईडन गार्डन में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच पूरा नहीं खेला जा सका और मैच रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने के बाद पंजाब और कोलकाता दोनों को एक-एक अंक दे दिए गए।

केकेआर अब 9 मैचों में 7 अंक हासिल कर चुकी है और वो अंकतालिका में 7वें स्थान पर हैं। इस टीम को अब 5 लीग मैच और खेलने हैं और रहाणे के पास सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वो कैसे अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाएं। केकेआर के लिए यहां से टॉप 4 में पहुंचने का रास्ता आसान तो नहीं दिख रहा है, लेकिन अभी उसके पास मौका जरूर है यानी उसकी उम्मीद फिलहाल खत्म नहीं हुई है।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केकेआर को जीतने होंगे अगले सभी मुकाबले

केकेआर ने पहले 9 में से 3 मैच जीते हैं, 5 मैचों में उसे हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। यहां से अब इस टीम को 5 मैच और खेलने हैं और अगर ये टीम अपने अगले सभी 5 मुकाबले जीत जाती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में कोलकाता प्लेऑफ में जगह बना सकती है, लेकिन अगर केकेआर यहां से एक मैच हार जाती है तो उसके फिर 15 अंक होंगे और फिर उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। वहीं 5 में से अगर ये टीम 2 मैच हार जाती है तो डिफेंडिंग चैंपियन टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

आपको बता दें कि केकेआर और पंजाब के बीच खेले गए मैच में रहाणे की टीम को जीत के लिए 202 रन का टारगेट मिला था। दूसरी पारी में केकेआर ने एक ओवर ही खेला था कि आंधी चलने लगी और इसके बाद बारिश भी शुरू हो गई। बारिश से पहले जब मैच रोका गया, तब केकेआर ने बिना किसी नुकसान के एक ओवर में 7 रन बना लिए थे जिसमें सुनील नारायण 4 और रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इस मैच में पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही थी। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने मिलकर पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की थी जिसमें प्रभसिमरन सिंह ने 83 रन बनाए और प्रियांश आर्य ने 69 रनों की पारी खेली। प्रियांश ने 35 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाए थे जबकि प्रभसिमरन ने 49 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए थे और वो नाबाद रहे थे।