बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान सिर्फ ग्लोबल सिनेमा में ही नहीं बल्कि ग्लोबल क्रिकेट में भी राज करते हैं। शाहरुख खान की नाइट राइडर्स फ्रैंचाइजी दुनिया भर की कई टी20 लीग में हिस्सा लेती है। इस फेहरिस्त में एक और लीग जुड़ गई है। यूएसए की एमएलसी लीग के पहले सीजन में लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स की टीम नजर आएगी। 13 से 20 जुलाई तक टेक्सेस में होने वाली लीग के पहले सीजन के लिए इस टीम के लिए खिलाड़ियों का चुनाव भी हो गया है।
केकेआर के खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा
एएनआई के मुताबिक आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन और जेसन रॉय इस टीम का हिस्सा होंगे। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टि वहीं राइली रूसो को भी लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स का हिस्सा होंगे। भारत छोड़कर यूएस जाकर बसे उन्मुक्त चंद, जसकरन मलहोत्रा और अली खान को भी मौका दिया गया है।
नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, ‘हमने एमएलसी के लिए एक मजबूत और प्रतिभाशाली टीम तैयार की है जो कि ऊंचे स्तर पर खेल सके और क्रिकेट फैंस को खुशी दे सकें। नाइट राइडर्स एक ग्रुप के तौर पर अमेरिका में क्रिकेट के उत्थान की ओर काम करना चाहता है ताकी दुनिया को इस खेल का नया ब्रैंड दिया जा सके।’
शाहरुख खान की टीमों का रहा है जलवा
आईपीएल के अलावा शाहरुख खान कैरिबियाई प्रीमियर लीग (त्रिनिबागो नाइट राइडर्स), साउथ अफ्रीका की ग्लोबल लीग, यूएई टी20 लीग में भी इनवेस्ट कर चुके हैं। उनके साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता भी नाइट राइडर्स ग्रुप का हिस्सा हैं। आईपीएल में उनकी यह टीम दो बार खिताब जीत चुकी है। वहीं कैरिबियाई प्रीमियर लीग में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स सबसे कामयाब टीम है।