आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट देने को कहा है। ऐसे में कयासों का दौर जारी है और क्रिकेट एक्सपर्ट तमाम तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी फेहरिस्त में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बताया है कि आईपीेल 2025 के लिए केकेआर किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। उन्होंने बताया कि केकेआर अपने कप्तान श्रेयस अय्यर और स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को कितने में रिटेन कर सकती है।

श्रेयस को दूर नहीं जाने देंगे SRK

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार और केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर को फ्रेंचाइजी छोड़ने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि शाहरुख से बेहतर भावनाओं को कोई नहीं समझता और वह कप्तान को केवल भावनात्मक कारणों से नहीं जाने देंगे। अय्यर ने कोलकाता को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाया था और इस टीम ने चेन्नई में फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता।

श्रेयस होंगे पहले रिटेंशन

आकाश चोपड़ा ने कहा कि श्रेयस अय्यर कोलकाता द्वारा रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, लेकिन इसके साथ कई नियम और शर्तें भी हैं। चोपड़ा ने कहा कि आप सबसे पहले कप्तान को बनाए रखना चाहते हैं, जो श्रेयस अय्यर हैं। अगर 18 करोड़ जाते हैं, तो उन्हें जाने दें क्योंकि आपको कप्तान नहीं मिलेगा और वह आपका विजयी कप्तान है। अगर गौतम गंभीर अब टीम के साथ नहीं है तो निरंतरता बनाए रखने के लिए अपने कप्तान को बनाए रखें।

रिंकू को 14 करोड़ में करें रिटेन

उन्होंने आगे कहा कि आप आरटीएम का उपयोग करके श्रेयस अय्यर को 18 करोड़ रुपये में खरीद सकते हैं, लेकिन कप्तान के साथ ऐसा कभी न करें, क्योंकि आखिरकार यह खेल इंसानों द्वारा खेला जाता है और इंसानों के पास दिल होता है और भावनाएं भी होती हैं। खान साहब (शाहरुख खान) से बेहतर भावनाओं को कौन समझ सकता है। अय्यर के अलावा रिंकू सिंह, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को कोलकाता स्थित फ्रेंचाइजी के लिए अन्य रिटेंशन होना चाहिए। चूंकि मैं भारत की दृष्टिकोण से देख रहा हूं, अगर रिंकू सिंह बाजार में आते हैं, तो उन्हें 14 करोड़ में बेचा जाएगा। इसलिए रिंकू सिंह को निश्चित रूप से बनाए रखें। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन दोनों को बनाए रखें। समस्या यह है कि यदि आप दोनों को बनाए रखते हैं, तो एक 11 करोड़ में होगा लेकिन चौथा रिटेंशन 18 करोड़ में होगा।