कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को एकतरफा अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी और तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता। गौतम गंभीर ने लीग शुरू होने से पहले अपने फैंस से जिस बात का वादा किया वह उन्होंने पूरा कर दिखाया। इस जीत के बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने गंभीर को खास तोहफा दिया। तोहफा भी ऐसा जिसे लेने के बाद गौतम गंभीर मुस्कुराते हुए नजर आए।

शाहरुख ने गंभीर को किस

मैच खत्म होने के बाद शाहरुख पूरी टीम से जाकर मिले। जब शाहरुख गंभीर के पास पहुंचे तो बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया। शाहरुख ने गंभीर के सिर को पकड़ा और माथा चूम लिया। इस दौरान गंभीर मुस्कुराते हुए नजर आए। शाहरुख खान ने फिर गंभीर को गले लगा लिया। गंभीर के इस रिएक्शन से फैंस हैरान दिखाई दिए। गौतम गंभीर बहुत कम मौकों पर मुस्कुराते हैं। वह आमतौर पर काफी गंभीर रहते हैं।

10 साल बाद गंभीर ने फिर बनाया चैंपियन

गौतम गंभीर ने साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था। इस साल शाहरुख खान फिर उन्हें बतौर मेंटॉर केकेआर में लेकर आए। गौतम गंभीर ने पहले दिन से ही यह साफ कर दिया कि उनका लक्ष्य सिर्फ ट्रॉफी जीतना है। केकेआर ने पूरे लीग राउंड में अपना दबदबा कायम रखा। वह अंकतालिका के टॉप रहकर फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी। इसके साथ ही उन्होंने पहला ही क्वालिफायर जीतकर फाइनल में जगह बना ली थी।