भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15वें सत्र के लिए अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है। आईपीएल 2022 में अरुण पूर्व कीवी गेंदबाज काइल मिल्स की जगह लेंगें। 14वें सीजन में मिल्स की मौजूदगी में ही टीम फाइनल में पहुंची थी जहां उसे सीएसके से हार झेलनी पड़ी थी।
तमिलनाडु का घरेलू क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके भरत अरुण ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 4 वनडे खेले थे। इसके बाद वे कोचिंग के लिए NCA में आ गए। 2012 में भारत की विश्व विजेता अंडर-19 टीम के साथ भी वे बतौर गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने लंबे समय तक हेड कोच रवि शास्त्री के साथ टीम इंडिया के बतौर गेंदबाजी कोच भी काम किया।
आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा नियुक्ति मिलने के बाद उन्होंने कहा कि,’मैं इस जिम्मेदारी मिलने के बाद काफी उत्साहित हूं कि मुझे एक सफल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने का मौका मिला है। मैंने हमेशा केकेआर को ना ही सिर्फ टी20 लीग में सफल प्रदर्शन के लिए बल्कि उसे प्रोफेशनल रवैये के लिए भी काफी पसंद किया है।’
भरत अरुण की नियुक्ति के बाद शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुल्लम ने कहा कि,’केकेआर के कोचिंग स्टाफ में भरत अरुण का स्वागत है। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक सफल कोचिंग पीरियड के बाद मुझे भरोसा है कि अरुण टीम के काफी काम आएंगे। उनका इंटरनेशनल अनुभव केकेआर के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होगा।’
केकेआर के एमडी और सीईओ वेंकी माइसोर ने कहा कि,’हम भरुत अरुण जैसी क्षमता वाले व्यक्ति को अपने साथ बॉलिंग कोच के तौर पर पाकर काफी उत्साहित हैं। वह केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में अनुभव लेकर आएंगे। उनका नाइट राइडर्स परिवार में हार्दिक स्वागत है।’
आपको बता दें कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद फ्रेंचाइजी भरत अरुण के संपर्क में थी। लेकिन बात नहीं बन सकी और अब वे शाहरुख खान की आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के खेमे में नजर आएंगे। इससे पहले वे लंबे समय तक हेड कोच रवि शास्त्री और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे चुके हैं।