Shahid Afridi on Pakistan Bench Strength: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शनिवार को कहा कि वह कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बैक करेंगे और अपने कार्यकाल के दौरान “बेंच स्ट्रेंथ” में सुधार करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए वह दो टीमें तैयार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी दिक्कत कम्युनिकेशन गैप है।
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ” बाबर आजम (Babar Azam) हमारी टीम के बैकबोन हैं। वह हमारे टॉप परफॉर्मर में से एक हैं। मुझे यह अच्छा लगा कि उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम (PAK vs NZ) को चेज करने की चुनौती दी। एक चयन समिति के तौर पर हम उनके लिए कंधा बनना चाहते हैं और उनकी मदद करना चाहते हैं।”
बाबर को खेल पर ही ध्यान देना चाहिए (Babar Should focus on Playing)
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, “ड्रॉ के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) ने जो कहा वह मुझे पसंद आया। उन्होंने कहा कि टीम क्रिकेट पर ध्यान दे रही है और इस बात से अनजान है कि बाहर क्या कहा जा रहा है। ऐसे में बाबर को खेल पर ही ध्यान देना चाहिए। चयन समिति हमेशा बेहतर संयोजन बनाने में उनकी मदद करेगी ताकि वह मैदान पर आत्मविश्वास महसूस कर सकें।”
पाकिस्तान क्रिकेट में कम्युनिकेशन गैप (Communication Gap in Pakistan Cricket)
बेंच स्ट्रेथ को लेकर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा, “बेंच स्ट्रेंथ में सुधारने के लिए मैं अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले पाकिस्तान के लिए दो टीमें बनाना चाहता हूं। ” अफरीदी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट में कम्युनिकेशन गैप एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा, “मैंने यहां जो बड़ी समस्या देखी है, वह प्रबंधन, डॉक्टरों और चयन समिति के बीच कम्युनिकेशन गैप है। मैं हूं या कोई और एक मुख्य चयनकर्ता के लिए खिलाड़ियों के साथ सीधे संपर्क में रहना महत्वपूर्ण है। जब मैंने हैरिस और फखर से बात की, तो मुझे मुद्दे के बारे में का पता चला और मैंने उन्हें फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया।”