वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के शामिल होने को लेकर पेंच अभी तक फंसा हुआ है। पाकिस्तान से लगातार यह आवाज उठ रही है कि अगर भारत एशिया कप के मैचों के लिए पाकिस्तान नहीं आ रहा है तो पाकिस्तानी टीम को भी वहां नहीं जाना चाहिए, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की राय इससे बिल्कुल अलग है।

‘पाकिस्तान को भारत में खेलना चाहिए’

शाहिद अफरीदी का मानना है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि बाबर आजम एंड कंपनी को भारत जाना चाहिए और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला मैच भी खेलना चाहिए। शाहिद अफरीदी ने कहा है कि मैं पाकिस्तान के भारत नहीं जाने के फैसले के खिलाफ हूं, मुझे लगता है कि हमें भारत में खेलना चाहिए और जीतना चाहिए।

पाकिस्तानी टीम पर फेंके गए थे पत्थर- अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने भारत में उनके साथ घटी एक घटना का भी जिक्र किया है। अफरीदी ने बताया है कि 2005 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद जब टीम होटल जा रही थी तो टीम की बस पर पत्थर फेंके गए थे। बेशक उस वक्त हमारे उपर दबाव था, लेकिन हमने भारत को उसी की जमीं पर हराया। ऐसा ही दबाव इस बार भी है, लेकिन मजा तभी है जब दबाव में जीत मिले।

भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान ने अभी तक भारत में वर्ल्ड कप खेलने पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। विश्व कप के शुरू होने में तीन महीने से भी कम का समय बचा है। हाल ही में पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा था कि पीसीबी मेरे अंतर्गत आता है। चूंकि भारत एशिया कप के लिए अपने मैचों को तटस्थ स्थान पर आयोजित करने की मांग कर चुका है तो ऐसे ही हम भी विश्व कप के मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेलना चाहते हैं।