कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ जवानों पर हमले से पूरे देश में लोगों के मन में पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए गुस्सा है। इस फेहरिस्त में खिलाड़ी और सेलिब्रेटी भी शामिल हैं जो लगातार पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कर रहे हैं। इस कायराना हमले के तुरंत बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि अब बहुत हुआ और वक्त आ गया है कि अब बातचीत सिर्फ जंग के मैदान में होनी चाहिए। गंभीर के इस बयान पर जब पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ इस तरह का रिएक्शन दिया।

गंभीर ने इस हमले के बाद कहा था कि हमें अलगाववादियों से बात करने की जरूरत है, हमें पाकिस्तान से बात करने की जरूरत है लेकिन ये बातचीत अब टेबल पर नहीं बल्कि जंग के मैदान में होनी चाहिए। इसको लेकर पाकिस्तान में जब शाहिद अफरीदी से एक रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने गंभीर का नाम सुनते ही कहा कि क्या हो गया उसको। इसके बाद जब रिपोर्टर ने उन्हें पूरी बात बताई तो शाहिद अफरीदी ने इस बात को इग्नोर किया और टीम बस में बैठकर वहां से चले गए। बता दें कि अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान सुपरलीग में मु्ल्तान सुल्तान टीम के लिए खेल रहे हैं जिसकी कप्तानी शोएब मलिक कर रहे हैं।

बता दें कि 14 फरवरी को श्रीनगर से कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ के काफिले पर एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें देश के करीब 40 जवान शहीद हुए थे और कई घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद पूरे देश में लोगों के अंदर आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है और इस कायराना हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति हमदर्दी भी। देश के कई स्टार खिलाड़ियों ने भी अपनी मदद का हाथ इन जवानों के परिजनों की तरफ बढ़ाया है।