पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने बेटियों के लिए कई सख्त नियम बनाए हैं। वह कई बार इस बारे में बात कर चुके हैं। शाहिद अफरीदी ने हाल ही में एक टीवी शो पर बच्चों पर नजर रखने की बात कही। उन्होंने यहां बताया कि उनकी बेटियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन है।
शाहिद अफरीदी की बेटियों के पास नहीं रहता मोबाइल
शाहिद अफरीदी की पांच बेटियां हैं। उनकी दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी हैं। शाहिद ने बताया कि उनके पास भले ही बहुत पैसा हो लेकिन उन्होंने अपन बच्चियों को उनकी शादियों से पहले मोबइल लेकर नहीं दिया।
बच्चों पर रखते हैं शेर की नजर
शाहिद ने कहा, ‘मैंने अपनी बच्चियों को निकाह के बाद मोबाइल फोन दिया है। हम सभी अपने बच्चों को प्यार करते हैं लेकिन बच्चों पर शेर की नजर रखनी है आपको। आजकल ऐसा समय नहीं है कि आप अपनी आंखें बंद रखें। अपने बच्चों पर नजर रखे। 16 से 21 की उम्र बहुत खतरनाक उम्र है। इस दौरान बच्चों पर नजर रखने की जरूरत है। प्लीज अपने बच्चों को टिककॉक की दुनिया से निकालकर असल दुनिया में लेकर आएं।’
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखे। जो आपका सपना है, जो बच्चों का सपना है उसके लिए काम करें। उसपर ध्यान दें।’
शाहिद अफरीदी ने टीवी तोड़ा
कुछ साल पहले भी अफरीदी ने बताया कि जब उन्हें लगने लगा कि टीवी का उनकी बच्चियों पर गलत असर हो रहा है तो उन्होंने टीवी ही फोड़ दिया था। अपने इस कदम के पीछे का कारण बताते हुए अफरीदी ने किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी बेगम से अकसर कहता था कि कि आप अकेले में टीवी देखा करो, बच्चों को ना दिखाया करो। एक बार जब मैं कमरे से बाहर निकला तो मैंने देखा कि मेरी बेटी टीवी के आगे थाली लेकर खड़ी थी और पता नहीं, क्या कर रही थी। निदा ने कहा कि उसे आरती करना कहते हैं। मुझे यह देखकर बेहद गुस्सा आया और मैंने टीवी को दीवार में मारकर तोड़ दिया।’