पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को 2022 टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का भी नाम है, जो वर्तमान में चोट से उबर रहे हैं। 22 वर्षीय शाहीन जुलाई में श्रीलंका में पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान अपने घुटने को चोटिल कर बैठे थे। इसके कारण वह एशिया कप से बाहर हो गए थे।

बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ कराची में 20 सितंबर से शुरू हो रही सात मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर रहेगा। मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा कि उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पीसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि युवा तेज गेंदबाज इंग्लैंड में अपने रिहैब का खर्च खुद उठा रहा है।

अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, “शाहीन अफरीदी खुद इंग्लैंड गए हैं। उन्होंने अपने टिकट के लिए भी खुद ही भुगतान किया है। वह अपने पैसे पर इंग्लैंड में रह रहे हैं। मैंने उनके लिए एक डॉक्टर की व्यवस्था की और फिर जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया। पीसीबी ने कुछ नहीं किया। कोऑर्डिनेशन से लेकर अपने एकमोडेशन तक वह सब कुछ अपने दम पर कर रहे हैं। जाकिर खान (पीसीबी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक) ने उनसे सिर्फ एक या दो बार बात की है।”

मोहम्मद आमिर ने चयन पर साधा निशाना

पीसीबी चयन समिति द्वारा टी 20 विश्व कप 2022 के लिए टीम की घोषणा के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करके कगा, “चीफ सलेक्टर की चीप हरकत।” एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम पर सवाल उठे थे। खुशदिल शाह और आसिफ अली जैसे खिलाड़ी सवालों के घेरे में थे। ऐसे में शान मसूद को टी 20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर।

ट्रैवलिंग रिजर्व: फखर जमान, मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी।