इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम के जिन 4 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया उसमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शामिल थे। शाहीन के साथ-साथ बाबर आजम, सरफराज खान और नसीम शाह को भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। अब शाहीन अफरीदी के टीम से बाहर होने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने इसके लिए शाहिद अफरीदी को जिम्मेदार ठहराया और बताया कि क्यों शाहिद की वजह से शाहीन टीम से बाहर हो गए।
शाहिद की वजह से शाहीन बने बलि का बकरा
बासित अली का मानना है कि शाहीन अफरीदी हमेशा से सेलेक्टर्स के निशाने पर थे और ये पूरी तरह से उनसे ससुर शाहिद अफरीदी की वजह से है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ये सुनिश्चित करने के लिए मुल्तान में पहले टेस्ट में सपाट पिच तैयार की थी कि शाहीन को इस ट्रैक से ज्यादा मदद नहीं मिल पाए और उन्हें अगले टेस्ट से टीम से बाहर किया जा सके। बासित अली ने ये बातें इन 4 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने के बाद कही। बासित अली ने कहा कि शाहीन को बलि का बकरा इसलिए बनाया गया क्योंकि उनके पूर्व ऑलराउंडर शाहिद के साथ निजी संबंध हैं।
बाबर की किस्मत थी खराब
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि ऐसी पिच जानकर बनाई गई थी जिस पर बल्लेबाजों को फायदा मिल सके। यह बाबर की बदकिस्मती थी कि वह फॉर्म में नहीं था और ऐसी पिच पर आउट हो गया। हालांकि लक्ष्य हमेशा शाहीन अफरीदी ही थे और यह शाहिद अफरीदी की वजह से था। मैं शाहिद अफरीदी को संदेश देना चाहता हूं कि उन्हें अपने दोस्तों और दुश्मनों की पहचान करनी चाहिए। हर वो व्यक्ति जो मुस्कुराकर बोलता है आपका दोस्त नहीं होता। आप यह नहीं सोच रहे हैं कि ये लोग कितनी चालाकी से काम करते हैं। चूंकि आप अल्लाह के भक्त हैं इसलिए डरने की कोई बात नहीं है।
पाकिस्तान को पहले टेस्ट में मिली थी हार
आपको बता दें कि अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद और आगा सलमान के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रुक ने दोहरा और तिहरा शतक बनाया और उन्होंने 823/7 के विशाल स्कोर बनाकर पारी की घोषणा कर दी। पहले मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हराया। शाहीन इस मैच में सिर्फ एक विकेट ले पाए थे और आखिरकार उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। पाकिस्तान 15 अक्टूबर से मुल्तान में इंग्लैंड के साथ दूसरा टेस्ट खेलेगा।