पाकिस्तान की टी20 टीम के नए कप्तान बनाए गए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कप्तानी मिलने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। शाहीन ने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी कर पीसीबी का आभार जताया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बोर्ड, फैंस और परिवार हर किसी को धन्यवाद कहा है, लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम का कोई जिक्र नहीं किया। आमतौर पर जब किसी खिलाड़ी से कप्तानी लेकर दूसरे खिलाड़ी को दी जाती है तो पूर्व कप्तान का आभार जताया जाता है, लेकिन शाहीन ने ऐसा नहीं किया।

क्या कहा शाहीन अफरीदी ने?

शाहीन अफरीदी ने अपनी पोस्ट में कहा है कि मैं राष्ट्रीय टी20 की कप्तानी मिलने पर खुद को सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और फैंस का धन्यवाद कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं टीम भावना को कायम रखने और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। हमारी सफलता एकता, विश्वास और अथक प्रयास में निहित है। हम सिर्फ एक टीम नहीं हैं बल्कि हम एक भाईचारा और एक परिवार हैं। हम एकसाथ उन्नति करेंगे।

टी20 टीम के नए कप्तान बने शाहीन अफरीदी

बता दें कि शाहीन अफरीदी बुधवार को पाकिस्तानी टी20 टीम के नए कप्तान नियुक्त किए गए थे। विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। बाबर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं। पीसीबी ने अभी टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान की घोषणा की है। वनडे टीम का कप्तान अभी घोषित नहीं हुआ है। शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं।