वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली और उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा रहे सूर्यकुमार यादव ने भी इससे पहले कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह से टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल में यह सब होता रहता है वह आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था। अब टीम इंडिया के पूर्व तूफानी ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पीएम के इस कदम की तारीफ की।
अगले विश्व कप में खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा
वीरेंद्र सहवाग ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैंने कभी किसी प्रधानमंत्री को खिलाड़ियों से मिलते और उन्हें प्रेरित करते हुए नहीं देखा। हमारे खिलाड़ियों को हार मिली और इसके बाद उन्हें प्रोत्साहित करना और उनका समर्थन करना पीएम मोदी का एक बड़ा कदम था। इससे हमारे खिलाड़ियों अगले विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। सहवाग ने कहा कि जब आप वर्ल्ड कप जैसा फाइनल हारते हो तो आपको अपने फैंस से अपने दोस्तों से सबसे सपोर्ट की जरूरत होती है। मेरी नजर में यह बहुत ही बढ़िया कार्य था जो प्रधानमंत्री जी ने किया। इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा और वो मोटिवेट होंगे और आने वाले मैच में और वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और जो फाइनल हम जीत नहीं पाए उसे आने वाले वर्ल्ड कप में जीतने की कोशिश करेंगे।
सहवाग ने आगे कहा कि फाइनल में ऐसा नहीं है कि किसी एक वयक्ति के कारण आपने उसे हारा है। भारतीय टीम काफी अच्छा खेल रही थी और उन्होंने एक मैच गंवा दिया तो ऐसे में उन्हें हमें सपोर्ट करना चाहिए ना कि उनकी बुराई करनी चाहिए। मेरे हिसाब से बहुत कम प्रधानमंत्री हैं जो हारी हुई टीम की ड्रेसिंग रूम में गए हैं। अगर किसी देश का प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मिलता है और उन्हें चाहे कोई भी खेल हो, चाहे वह क्रिकेट, हॉकी या फुटबॉल हो, प्रोत्साहित करता है, तो इससे खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास मिलता है। पीएम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हैं यह बहुत ही अच्छा कार्य है जो वह कर रहे हैं।