Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 के दूसरे चरण के मुकाबले में मुंबई ने उत्तराखंड के खिलाफ पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन का शानदार स्कोर बनाया तो वहीं दिल्ली ने गुजरात के विरुद्ध पहले बैटिंग की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 254 रन ही बना पाई।

पंत-कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी

दिल्ली के लिए गुजरात के खिलाफ विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली और इसके दम पर ही इस टीम का स्कोर 250 के पार पहुंच पाया। कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों पर एक छक्का और 13 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत के बल्ले से 70 रन निकले जिसमें 2 छक्के और 7 चौके शामिल थे। हर्ष त्यागी ने दिल्ली के लिए 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया तो वहीं गुजरात के लिए विशाल जायसवाल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

वैभव 190 रन की पारी खेलने के बाद इस कारण हुए टीम से बाहर, विजय हजारे में अब नहीं दिखेगा उनका जलवा

सरफराज, मुशीर और हार्दिक तामोरे के अर्धशतक

उत्तराखंड ने इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई को बैटिंग का न्योता दिया था, लेकिन रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए और मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के दूसरे ओपनर अंगकृष रघुवंशी भी सिर्फ 11 रन के स्कोर पर चलते बने। मुंबई ने अपने 2 शुरुआती विकेट 22 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन फिर मुशीर खान और उनके भाई सरफराज खान ने मुंबई का पारी को संभालने का काम किया।

सरफराज और मुशीर के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 गेंदों पर 107 रन की साझेदारी की। मुशीर ने 7 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली जबकी सरफराज खान ने एक छक्का और 5 चौकों के साथ 49 गेंदों पर 55 रन बनाए। हार्दिक तामोरे ने भी शानदार पारी खेली और वो 82 गेंदों पर 93 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 21 गेंदों पर 29 रन जबकि शम्स मुलानी ने 35 गेंदों पर 48 रन की तेज पारी खेली। उत्तराखंड के लिए देवेंद्र सिंह बोरा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार