Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने असम को 98 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। मुंबई की इस जीत में सरफराज खान की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा जबकि सूर्यकुमार यादव और ओपनर आयुष महात्रे की बल्लेबाजी साधारण रही। मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में घातक गेंदबाजी की और असम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।

इस मैच में असम के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन बनाए। जीत के लिए असम को 221 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 19.1 ओवर में 122 रन पर सिमट गई और उसे हार मिली। सरफराज को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा आयुष महात्रे का रिकॉर्ड, टी20 फॉर्मेट में 14 साल की उम्र में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर बने

सरफराज खान ने खेली शतकीय पारी

मुंबई के लिए इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए सरफराज खान ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली और 47 गेंदों पर 7 छक्के और 8 चौकों के साथ नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने 212.77 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। ओपनर आयुष महात्रे ने इस मैच में 21 रन, रहाणे ने 42 रन जबकि सूर्यकुमार यादव ने 20 रन की पारी खेली। सूर्यांश शेडगे 9 रन बनाकर जबकि साईराज पाटिल ने 9 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली।

अर्जुन तेंदुलकर ने 3 विकेट लेने के बाद 160 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन, सुयांश-अभिनव के अर्धशतक; 7 विकेट से जीता गोवा

शार्दुल ठाकुर ने लिए 5 विकेट

मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट लिए और असम की हालत खराब कर दी। साईराज पाटिल और अथर्व अंकोलकर को 2-2 सफलता मिली। शम्स मुलानी को इस मैच में एक विकेट मिला। असम के लिए शिवशंकर रॉय ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि कप्तान रियान पराग डक पर आउट हुए।