रणजी ट्रॉफी में पहली फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाने वाले मुशीर खान को उनके बड़े भाई सरफराज खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद एक सलाह दी थी। मुशीर ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ शतक लगाने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके बड़े भाई ने साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद कहा था कि अभी तक तुमने बहुत अच्छा किया है, लेकिन असली क्रिकेट तो अब शुरू होगा और उसके लिए तुम्हें तैयार रहना होगा। मुशीर ने बताया कि भाई ने कहा है अब तुम्हें विकेट पर टिके रहना है और रन बनाते रहना है।
मुशीर ने मुंबई के खिलाफ लगाई सेंचुरी
बता दें कि 18 वर्षीय मुशीर खान ने मुंबई के खिलाफ तीसरे फर्स्ट क्लास मैच में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 128 रन की पारी खेली। मुशीर का यह घरेलू क्रिकेट में पिछले एक महीने में तीसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी दो सेंचुरी लगाई थी। सरफराज और मुशीर के पिता नौशाद खान के लिए यह गोल्डन पीरियड चल रहा है क्योंकि उनके बड़े बेटे सरफराज ने हाल ही में भारत के लिए डेब्यू किया था। सरफराज ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था।
IND vs ENG: इंग्लैंड पहली पारी में 353 पर ऑलआउट, जो रूट रहे नाबाद; जडेजा के खाते में 4 विकेट
अब मुशीर पर ध्यान दे रहे हैं नौशाद खान
सरफराज खान का भी इंटरनेशनल डेब्यू बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी लगाई थी। पहली पारी में वह 62 रन बनाकर रन आउट हुए थे जबकि दूसरी पारी में वह 68 रन बनाकर नाबाद रहे थे। सरफराज का डेब्यू होने के बाद अब उनके पिता नौशाद ने मुशीर पर ध्यान केंद्रित कर लिया है। नौशाद खान ने मुशीर को भी अब उसी तरह से कोचिंग देना शुरू कर दिया है जिस तरह उन्होंने सरफराज को सिखाया था। मुशीर सुबह 5 बजे उठते हैं और 6 बजे से क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं। वह घंटों तक नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं।
2020 से लगातार रन बना रहे थे सरफराज
बता दें कि मुशीर की तरह सरफराज खान भी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले थे। उसके बाद उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी ताबड़तोड़ रन बनाए। 26 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने से पहले सरफराज को इस समय के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। सरफराज खान 2020 के बाद से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के नहीं होने से सरफराज को मौका मिल गया और उन्होंने मौके को भुना लिया।
