पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है, जहां खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेशन से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, नेट प्रैक्टिस में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और तीखी नोंकझोंक हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सरफराज और शकील के बीच हुई नोंकझोंक
Cricketpakistan.com की खबर के मुताबिक, कैनबरा में चल रहे पाकिस्तानी टीम के ट्रेनिंग सेशन में टीम के सीनियर प्लेयर सरफराज अहमद और सऊद शकील आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि सरफराज अहमद को सऊद शकील की एक बात पर गुस्सा आ गया और फिर सरफराज ने शकील को खरी-खोटी सुना दी।
सरफराज और शकील के बीच क्या हुई बातचीत?
वीडियो में सऊद शकील को सबसे पहले कहते हुए सुना जा सकता है, “कब तक मैं तुम्हारे काम आता रहूंगा?” शकील की इस बात पर सरफराज भड़क गए और कहा, “मेरे किसी काम नहीं आओगे और सबसे पहले मैंने आपको कभी कुछ कहा ही नहीं। मैंने आपसे कभी भी अदला-बदली करने का अनुरोध नहीं किया। मैंने उस व्यक्ति के साथ अदला-बदली की जिसका मैं इरादा जानता था।”शकील ने फिर से सरफराज की बात का जवाब देते हुए कहा कि आपने फिर भी मुझसे अदला-बदली की, इसलिए मैं आपके लिए फायदेमंद था।
14 को है पहला टेस्ट मैच
बता दें कि पाकिस्तानी टीम नए कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले 6-9 दिसंबर को एक प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। यह मैच पाकिस्तान टीम और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच होगा।