मेंटल हेल्थ इश्यू के कारण 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वालीं इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी सारा टेलर का एक ट्वीट चर्चा में है। उन्होंने अपने ट्वीट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर डेविड वार्नर का जिक्र किया है। सारा टेलर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

इस बार सारा टेलर एक वेबसाइट के सवाल पर दिए जवाब को लेकर चर्चा में हैं। एक क्रिकेट वेबसाइट ने सोशल मीडिया पर कई दिग्गज महिला और पुरुष क्रिकेटरों की तस्वीरों का कोलाज जारी कर पूछा था कि आप किसके साथ ट्रेनिंग, किसके साथ मूवी और किस क्रिकेटर के साथ पार्टी करना चाहते हैं।

इस कोलाज में सारा टेलर, विराट कोहली, स्मृति मंधाना और डेविड वार्नर की भी तस्वीरें थीं। वेबसाइट के सवाल पर बहुत से क्रिकेट फैंस ने जवाब दिए, लेकिन सारा टेलर भी उत्तर देने से खुद को रोक नहीं पाईं।

लंदन के लंदन हॉस्पिटल में 20 मई 1989 को जन्मीं सारा टेलर ने लिखा, ‘ट्रेनिंग विराट कोहली के साथ करना पसंद करूंगी। स्मृति मंधाना के साथ मूवी देखना, जबकि डेविड वार्नर के साथ पार्टी करना पसंद करूंगी।’ सारा का यह ट्वीट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। ट्विटर यूजर्स ने उनसे मजेदार सवाल भी किए।

Sarah Taylor Nude Photo Shoot
सारा टेलर द्वारा कुछ साल पहले करवाए गए फोटोशूट की तस्वीरें (सोर्स- ट्विटर/Instagram)

@SriRam52694 ने लिखा, ‘सोचिए, अगर आपको शादी का मौका मिले तो आप किसके साथ जा रही हैं? कृपया मुझे पोस्ट के आधार पर उत्तर दें (सिर्फ मनोरंजन के लिए)। मुझे जवाब देते रहिए सारा टेलर।’ @Tapu70344994 ने लिखा, ‘मैं आपके साथ ट्रेनिंग लूंगा, आपके साथ फिल्म देखूंगा, आपके साथ पार्टी करूंगा और कोहली के साथ एक इंटरव्यू करेंगे।’ ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने मजेदार ट्वीट किए हैं।

सारा टेलर रिटायरमेंट के बाद पुरुषों की टीम की कोच भी रह चुकी हैं। उन्हें अक्टूबर 2021 में पुरुषों की टी10 लीग में टीम अबुधाबी की सहायक कोच नियुक्त किया गया था। वह पुरुष क्रिकेट में यह जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला हैं। इस जिम्मेदारी को लेकर सारा टेलर ने तब कहा था, ‘उम्मीद है कि यह आगे की ओर एक कदम है। महिलाओं को अब इस तरह के काम और भूमिकाएं मिलती रहेंगी। इसे एक कोच के रूप में देखना चाहिए, महिला कोच के रूप में नहीं।’