सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हमेशा ट्रेंड करती हैं। उनकी कोई भी तस्वीर या वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाती है। उन्होंने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे पेट (पालतू कुत्ते) के साथ नजर आ रही हैं। सारा की इस फोटो पर उनके कई दोस्तों ने भी रिएक्शन दिए हैं।

सारा तेंदुलकर इस फोटो में नारंगी डिजाइनर ड्रेस में दिख रही हैं। उनके हाथों में पेट भी दिख रहा है। सारा ने इस फोटो को गोवा से शेयर किया है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की बेटी इन दिनों गोवा में हैं और इससे पहले भी उनके कई पोस्ट अलग-अलग लोकेशन से नजर आ चुके हैं। सारा के इस पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर ने लव इमोजी के साथ कमेंट किया।

वहीं उनकी डेटनाइट फ्रेंड कनिका कपूर ने भी इस पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया। बेबी डॉल गाना गाकर पॉपुलर हुईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने पिछले दिनों एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी जिसमें सारा उनका हाथ पकड़ते नजर आ रही थीं। सारा तेंदुलकर ने इसे डेट नाइट फोटो लिखते हुए रिपोस्ट किया था और इंस्टा स्टोरी लगाई थी।

सचिन की बेटी और सिंगर कनिका कपूर की दोस्ती अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती है। कई बार दोनों एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते भी नजर आते हैं। पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर भी सारा ने उनकी सेहत के लिए दुआ करते हुए उनके पोस्ट पर कमेंट किया था।

सारा तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर अफवाहें सामने आती रहती हैं। हालांकि, दोनों स्टार्स की तरफ से कभी भी इस पर नहीं बोला गया है। वहीं सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर जिन चुनिंदा लोगों को फॉलो करती हैं उसमें शुभमन और उनकी बहन शाहनील भी शामिल हैं।

सारा ने हाल ही में अपना मॉडलिंग डेब्यू किया था। उनका एक ऐड वीडियो सामने आया था। इसके अलावा अक्सर वे इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी ऐड से जुड़ी तस्वीरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर आती हैं। हाल ही में उन्हें एक ज्वेलरी कंपनी की पार्टी में भी देखा गया था जहां वे अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही थीं।