गोवा ने मंगलवार को संतोष ट्राफी के लिए खेली जा रही सीनियर राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के लीग मैचों में पश्चिम बंगाल को 3-1 से जबकि तमिलनाडु ने असम को 3-0 से पराजित किया। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद गोवा ने पश्चिम बंगाल पर दबाव बढ़ा दिया, उसके लिए मिलाग्रेस गोलस्लेव्स ने 54वें मिनट में गोल किया। एगनेल्को कोलाको ने 15 मिनट बाद टीम के लिये दूसरा गोल किया जबकि बीवन डेमेलो ने 66वें मिनट में तीसरा गोल कर बढ़त मजबूत कर ली।
गोवा की टीम ने मैदान पर अपना दबदबा बनाए रखा और बंगाल को कभी भी जमने का मौका नहीं दिया। दूसरे हाफ में तो गोवा ने पूरी तरह मैच पर अपनी पकड़ बना ली। गोवा ने उसके डिफेंस को लगातार परेशान किया और दबाव बनाए रखा। गोवा की अग्रिम पंक्ति ने लय पाने के बाद बंगाल के डिफेंस को बार-बार परेशाना किया। पश्चिम बंगाल ने इंजुरी टाइम में नारो हैरी श्रेष्ठा के किये गोल से हार का अंतर कम किया। तमिलनाडु के लिए एन कालीलौदीन ने 33वें, जी प्रवींद्रन ने 81वें और 85वें मिनट में गोल दागे। बुधवार को महाराष्ट्र का सामना रेलवे से जबकि सेना की भिड़ंत जम्मू कश्मीर से होगी।