वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को आराम नहीं मिलेगा। उसे 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टीम का फोकस अब टी20 वर्ल्ड कप पर होगा, जो जून में होना है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव के अलावा इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा ही टीम में हैं। वहीं श्रेयस अय्यर आखिरी दो टी20 में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दो खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ, जो चौंकाने वाला है। ये खिलाड़ी हैं संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल।

क्या सैमसन-चहल नहीं खेलेंगे एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप में लंबा समय है, लेकिन प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सैमसन और चहल के चयन न होने से सवाल उठने लगा है कि क्या दोनों खिलाड़ी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं होंगे। टीम के ऐलान के बाद युजवेंद्र चहल का ट्विटर पर रिएक्शन भी आ गया है।

चहल और सैमसन ने कब खेला था आखिरी मैच

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान खेला था। चहल को विश्व कप के लिए भी नजरअंदाज कर दिया गया था और लेग स्पिनर ने आखिरी बार जनवरी 2023 में एकदिवसीय मैच खेला था। संजू सैमसन ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 मैच आयरलैंड दौरे पर खेला था। इसके बाद उन्हें एशिया कप में केएल राहुल के अनफिट होने पर ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना गया।

सैमसन पर जितेश को तरजीह

राहुल के टीम से जुड़ते ही सैमसन श्रीलंका से लौट आए। आखिरी बार वनडे मैच कैरेबियाई दौरे पर अगस्त में खेला था। इसके बाद उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में भी नहीं चुना गया। एशियन गेम्स में नहीं चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई टीम में बतौर विकेटकीपर इशान किशन के अलावा जितेश शर्मा को मौका मिला। केएल राहुल भी विकेटकीपिंग के विकल्प हैं। उनके न होने पर जितेश को चुनने से साफ है कि किसे प्राथमिकता मिल रही है।

चहल को लेकर क्या है मामला

चहल के न चुने जाने पर यह सवाल क्यों हो रहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप की योजना में नहीं हैं तों इसे रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर के उदाहरण से समझ सकते हैं। वर्ल्ड कप से पहले अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। टीम इंडिया को उनका रिप्लेसमेंट चाहिए था। टीम मैनेजमेंट ने अश्विन और सुंदर को चुना। अंत में अश्विन को मौका मिला। कारण बताया गया कि दोनों खिलाड़ी बैटिंग कर सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले केवल 8 टी20 मैच

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई टीम की बात करें तो वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर हैं। रवि बिश्नोई भी टीम में हैं। रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज के बाद टीम साउथ अफ्रीका दौरे जाएगी। यहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद उसे टी20 नहीं खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ी आईपीएल में खेलते दिखेंगे। यानी टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से पहले 8 टी20 मैच खेलने हैं।