टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के ऐलान के वक्त शुभमन गिल को बाहर करके इशान किशन को संजू सैमसन के बैकअप के तौर पर रखा गया था। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 2023 के में खेला था। उन्हें सिर्फ इसलिए चुना गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने आखिरी समय में टीम कॉम्बिनेशन बदलने का फैसला किया। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में तीन मैचों के बाद बाजी पलट चुकी है।
तिलक वर्मा के चोटिल होने की वजह से किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को भुनाया। दूसरे टी20 में 32 गेंदों पर 76 रन और तीसरे में 13 गेंदों पर 28 रन बनाए। वहीं सैमसन खराब फॉर्म से जूझते दिखे। उनके पहले तीन टी20 में 10, 6 और 0 रन बनाने के बाद यह बहस शुरू हो गई है कि क्या तिलक के वापसी पर अभिषेक शर्मा को इशान किशन के साथ ओपनिंग करनी चाहिए?
सैमसन के पास खुद को साबित करने के लिए 2 मैच
अगर तिलक की चोट ने इशान किशन के लिए दरवाजा खोला तो उनके ठीक होने में देरी ने सैमसन को एक नई उम्मीद दी है। केरल के इस बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खुद को साबित करने के लिए दो और मौके मिलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच में यह तय हो जाएगा कि अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा?
भारत-जिम्बाब्वे मैच के बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप की अंक तालिका, ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
2024 वर्ल्ड कप न हो जाए रिपीट
अगर सैमसन इन दो मैचों में नहीं चले तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में 7 फरवरी को इशान किशन प्लेइंग 11 में दिख सकते हैं। वहीं संजू सैमसन एक बार फिर बेंच पर बैठे दिख सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी सैमसन पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे रहे। ऋषभ पंत को नंबर-3 पर मौका मिला।
