राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन की अंगुली की सर्जरी मंगलवार यानी 11 फरवरी को को गई। भारत के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को हाल ही में यानी 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी 20 मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लग गई थी। चोट के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान बाहर बैठना पड़ा और उनकी जगह ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपिंग की थी।

दिलचस्प बात यह है कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की अगुआई में खेलेंगे। राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने इस तेज गेंदबाज को 12.50 करोड़ रुपये में इस सीजन के लिए खरीदा था। अब संजू अंगुली की सर्जरी के बाद क्या आईपीएल के इस सीजन में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर सब जानने को बेताब हैं और सबको अधिकारिक बयान का बेसब्री के साथ इंतजार है।

आईपीएल 2025 तक फिट हो जाएंगे संजू सैमसन

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 तक फिट हो जाएंगे। रिपोर्ट बताती है कि संजू सैमसन को ठीक होने में एक महीने का समय लगेगा, जिसका मतलब है कि वह सीजन के पहले गेम से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारतीय टी 20 लीग का 18वां संस्करण 21 मार्च से शुरू होने वाला है। सैमसन ने स्टीव स्मिथ से आरआर की कप्तानी संभाली जिन्हें आईपीएल 2021 से पहले रिलीज कर दिया गया था। इस सीजन में राजस्थान की टीम 8 टीमों में 7वें नंबर पर रही थी।

राजस्थान की टीम साल 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। इसके बाद से साल 2024 तक ये टीम दोबारा चैंपियन नहीं बन पाई। राजस्थान फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि संजू सैमसन इस टीम को चैंपियन बना सकते हैं। इस सीजन के लिए एक बार फिर से राहुल द्रविड़ टीम के साथ हेड कोच के रूप में जुड़े हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के साथ ही द्रविड़ का बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ करार खत्म हो गया था और इसके बाद वो राजस्थान टीम के साथ जुड़े थे। द्रविड़ इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रह चुके थे।