चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ी डील लगभग फाइनल होने की कगार पर है। वहीं सीएसके ने संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ने के लिए दो खिलाड़ियों की टीम से विदाई करने का मन भी बना लिया है। पिछली जानकारी के हिसाब से मामला इस बात पर ही फंस रहा था कि राजस्थान ने सैमसन के बदले सीएसके से दो प्लेयर मांगे हैं। अब रविंद्र जडेजा और सैम करन को लेकर बात बनती दिख रही है।
बीसीसीआई को नहीं मिली जानकारी?
क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के ट्रेड नियमों के अनुसार इस ट्रेड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आमतौर पर आईपीएल में किसी ऐसी ट्रेड को पूरा होने में 48 घंटे का समय लग जाता है। इसी कारण इसकी आधिकारिक पुष्टी और पब्लिक अनाउंसमेंट में भी दो दिन का वक्त लग सकता है। नियम के मुताबिक अब इस ट्रे़ड की जानकारी बीसीसीआई को दी जाएगी और उसके अप्रूवल के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। मगर क्रिकबज को एक अधिकारी के हवाले से पता चला कि अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इस ट्रेड में शामिल तीनों खिलाड़ियों से सहमति ली जा चुकी है। तीनों तय ट्रेड के अनुसार एनओसी (No Objection Certificate) भी साइन कर चुके हैं। इस ट्रेड में दो भारतीयों के अलावा इंग्लैंड के सैम करन भी शामिल हैं तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भी इस प्रक्रिया का हिस्सा रहेगी। सीएसके को अपने दोनों खिलाड़ियों की सहमति और राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन की सहमति की रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी।
आपको बता दें कि पहले राजस्थान की तरफ से जडेजा के साथ डेवाल्ड ब्रेविस की मांग की गई थी। मगर सीएसके ने इस मांग को नकार दिया और फिर उसके बाद बात सैम करन पर जाकर बनी। रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन दोनों को पिछले सीजन उनकी टीमों ने 18 करोड़ की रकम पर रिटेन किया था। ऐसे में दोनों का स्वैप सीधे-सीधे हो जाएगा। लेकिन सैम करन को चेन्नई ने पिछले सीजन 2.4 करोड़ में खरीदा था। इसका हल कैसे निकलेगा उस पर से पर्दा फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही हटेगा।
