एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के चौथे दिन सोमवार (23 जून) को केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़कर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत की 300 से ज्यादा की हो गई है। ऋषभ पंत ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान और पूर्व कप्तान को बधाई दी।

IND vs ENG 1st Test Day 4 LIVE Score: Watch Here

ऋषभ पंत और केएल राहुल को बधाई देते हुए संजीव गोएनका ने एक्स पर लिखा, ” दो बेहतरीन! ऋषभ पंत के लगातार दो शतक। आक्रामक, साहसी, शानदार। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों में शतक बनाने वाले केवल दूसरे विकेटकीपर। केएल राहुल को भी उनके शतक के लिए बधाई।”

केएल राहुल और ऋषभ पंत ने 195 रन की साझेदारी की

केएल राहुल और ऋषभ पंत ने 195 रन की साझेदारी की। ऋषभ पंत ने 140 गेंद पर 118 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 134 रन बनाए थे। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। वह एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले 7वें बल्लेबाज बने।

अंग्रेजों से दोगुना ‘लगान’ वसूलने वाले पहले भारतीय बने ऋषभ पंत

एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर

संजीव गोयनका ने अपने पोस्ट में बताया कि ऋषभ पंत एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। इससे पहले 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एंडी फ्लावर ने 142 और नाबाद 199 रन की पारी खेली थी। अब हेडिंग्ले में पंत ने 134 और 118 रन की पारी खेली।

केएल राहुल का इंग्लैंड में तीसरा शतक

केएल राहुल का यह इंग्लैंड में तीसरा शतक था। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा शतक इंग्लैंड में ही लगाए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका में 2 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में 1 शतक है। भारत में उन्होंने सिर्फ 1 शतक लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ें