टीम इंडिया के दो सीनियर प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में क्या भविष्य है उस पर सस्पेंस जारी है। यह दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए टी20 प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए दोनों खिलाड़ियों ने सीमित प्रारूप में नहीं खेलने का अनुरोध किया था और बीसीसीआई ने उनके इस आग्रह को मान लिया था। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल होना है और इसमें लगभग 6 महीने का समय बचा है और सवाल यह है कि क्या दोनों खिलाड़ी इसमें खेलेंगे।

फॉर्म के आधार पर हो वर्ल्ड कप टीम का चयन

वैसे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन विराट कोहली की जगह टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की वजह से बनती नहीं दिख रही है और बीसीसीआई उनसे इस मामले पर बात करेगी, लेकिन इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बताया कि क्या रोहित शर्मा और कोहली अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं या नहीं। मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि इन दोनों पर कोई फैसला जब टूर्नामेंट करीब आ जाए तब लिया जाना चाहिए और इनका फॉर्म देखना चाहिए।

संजय मांजरेकर ने कहा कि कौन जानता है कि जीवन में क्या होने वाला है और मुझे नहीं पता कि कल क्या होने वाला है। मेरा मानना है कि इसे लेकर नजरिया बेहद सरल होना चाहिए। हमने बहुत सारे विश्व कर खेले हैं, और उन्हें जीत नहीं पाए हैं। मांजरेकर का मानना है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन विश्व कप के नजदीक आने पर खिलाड़ियों के फॉर्म के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम चरण में हम शायद थोड़ा अलग क्रिकेट खेल रहे हैं और जब कुछ आपके हाथ से निकल जाता है तो इसे सरल बनाएं। विश्व कप के करीब फॉर्म के आधार पर टीम का चयन करें।

मांजरेकर ने कहा कि यह अहम है कि कोहली खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करते रहें और उन्होंने आईपीएल में इस स्टार बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन की जरूरत पर जोर दिया। कोहली ने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए 2 शतक की मदद से 639 रन बनाए थे। हालांकि कोहली की स्ट्राइक रेट खासकर स्पिन के खिलाफ पॉवरप्ले के बाद उनके प्रदर्शन की वजह से अतीत में टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठे हैं। उन्हें दिखाना होगा कि वह युवा खिलाड़ियों को भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से बेहतर विकल्प हैं।