कप 2023 के लिए भारतीय टीम के 17 सदस्यीय टीम के ऐलान के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के चयन को लेकर वह चिंता में हैं। राहुल लंबे समय से जांघ की चोट से जूझ रहे थे और उन्हें यह इंजरी आइपीएल 2023 में एक लीग मैच के दौरान हुई थी। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि विरोधी टीम को देखकर और परिस्थिति के मुताबिक छोटे-मोटे बदलाव करना आम बात है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम की घोषणा करते समय प्रेस-कांफ्रेंस में कहा था कि भारत अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप में लचीला होना चाहता है।
विराट कोहली भी करें नंबर 4 पर बल्लेबाजी
संजय मांजरेकर ने कहा कि जब कोई ऑफ स्पिनर गेंदबाजी कर रहा हो तो हार्दिक पांड्या जैसा कोई बल्लेबाज आ सकता है और जब कोई बाएं हाथ का स्पिनर हो तो रवींद्र जडेजा भी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। इस तरह से कदम आम हैं और ठीक भी है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें विराट कोहली से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने जैसी लचीलेपन की उम्मीद है। वैसे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी से भारतीय मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी। मांजरेकर ने कहा कि पूरी बहस इस बारे में है कि नंबर 4,5 और 6 पर कौन होगा। मैं केएल राहुल की परेशानी के कारण उनके चयन को लेकर चिंतित हूं। श्रेयस अय्यर को लेकर मैं आशावादी हूं, लेकिन विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें और मैं उस लचीलेपन की बात कर रहा हूं।
मांजरेकर ने कहा कि एशिया कप में श्रेयस अय्यर को सीधे भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिल जाएगी, लेकिन केएल राहुल को निगल है और उनकी परेशानी के कारण उनके चयन को लेकर मैं चिंतित हूं। केएल राहुल के बारे में अजीत अगरकर ने भी कहा कि उन्हें एशिया कप से पहले अभी भी थोड़ी परेशानीका सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस सीधे प्लेइंग इलेवन में आएंगे और अगर केएल की परेशानी दूर हो जाती है तो वह भी सीधे प्लेइंग इलेवन में एंट्री करेंगे। यह दोनों बड़े मंच पर प्रदर्शन करने वाले अनुभवी और स्तरीय खिलाड़ी हैं। टीम को श्रेयस और केएल राहुल की जरूरत है और सबसे अच्छा तरीका यह है कि उन्हें जितना संभव हो उतने ही मैच खिलाएं।