टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और कमेंटेटर संजय मांजरेकर के रिश्ते अतीत में बहुत अच्छे नहीं रही हैं। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कमेंटेटर ने ऑलराउंडर को बिट्स एंड पीसेस प्लेयर बताया था तो जडेजा ने जवाब देते हुए उनकी टिप्पणी को वर्बल डायरिया बताया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों की तल्खिया मिटने लगी हैं। जडेजा के एक ट्वीट के बाद दोनों चर्चा में आ गए हैं। टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने मांजरेकर को दोस्त बताया। इसपर संजय ने रिप्लाई दिया कि वे जडेजा को मैदान पर देखने को उत्सुक हैं।
एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप मुकाबले के बाद जडेजा और मांजरेकर का आमना सामना हुआ था। टीम इंडिया यह मैच जीत गई थी और इसमें जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी। मांजरेकर ने प्रेजेंटेशन में प्रेजेंटर थे। इस दौरान उन्होंने जडेजा से बात की। उन्होंने पूछा, “पहला सवाल- आप मुझसे बात करना चाहेंगे न जड्डू?” जडेजा ने जवाब दिया था, “हां, हां बिल्कुल!!”
आपका दोस्त आपको जल्द मैदान पर देखना चाहता है
जडेजा ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “मेरे अपने प्यारे दोस्त संजय मांजरेकर को स्क्रीन पर देख रहा हूं।” गौरतलब है कि मांजरेकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कमेंट्री कर रहे हैं और यह तस्वीर वहीं की है। मांजरेकर ने इस ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “हा हा… आपका प्रिय दोस्त अपको जल्द मैदान पर देखने को लिए उत्सुक है।”
टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलेंगे जडेजा
बता दें कि रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण बीच एशिया कप से बाहर हो गए थे और वह ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलेंगे। कुछ समय पहले ही उनके घुटने की सर्जरी हुई है और वह इससे रिकवर कर रहे हैं। अभी यह तय नहीं है कि वह मैदान पर कबतक वापसी करेंगे। टीम में उनकी जगह अक्षर पटेल का चयन हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट झटके। हालांकि, उन्हें बल्ले से ज्यादा मौका नहीं मिला।