भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने बताया कि युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर 50 रन की पारी जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली थी उसे कौन भारतीय बल्लेबाज तोड़ेगा साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रोहित शर्मा ने वनडे में अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी 264 रन की खेली थी उसे भी कौन इंडियन बैटर तोड़ेगा।

कोई नहीं तोड़ पाए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

संजय बांगड़े ने दूरदर्शन पर ‘द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो’ में बात करते हुए भारतीय बल्लेबाजों और भविष्य के रिकॉर्ड के बारे में अपने विचार साझा किए। जब ​​उनसे पूछा गया कि कौन सा भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के विदेश में बनाए रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है तो बांगर ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने कितने साल क्रिकेट खेला, 24 साल। इसलिए इस समय में मुझे नहीं लगता कि कोई भी 24 साल तक खेल पाएगा और इसकी वजह से कोई भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगा।

अभिषेक शर्मा तोड़ सकते हैं युवराज का रिकॉर्ड

हालांकि संजय बांगड़ युवराज सिंह के टी20आई में सबसे तेज अर्धशतक के भारतीय रिकॉर्ड के टूटने को लेकर आशावादी नजर आए और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभिषेक शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में 50 रन बनाए थे और यह रिकॉर्ड कई सालों तक कायम रहा। बांगर ने बताया कि अभिषेक उनका स्टूडेंट है और वो भी उसी की तरह छक्के मारते हैं। अभिषेक ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी बने। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे।

शुभमन गिल तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

इस शो के दौरान संजय बांगड़ से पूछा गया कि श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के 264 रन के वनडे रिकॉर्ड को कौन तोड़ सकता है इस सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने शुभमन गिल का नाम लिया। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है इसलिए उन्हें इसका अनुभव है। किसी भी मैच में अगर शुभमन गिल 45-46 ओवर खेलते हैं तो मुझे लगता है कि वो रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।