सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। भारतीय टेनिस स्टार अपने इंस्टाग्राम वीडियोज को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे फेमस ट्रैवल ब्लॉगर परिक्षित बालोची को तमाचा जड़ती दिख रही हैं। तो उनके पति शोएब मलिक का भी दो दिन पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल दो दिन पहले सानिया मिर्जा का जन्मदिन था। इस मौके पर उनके पति शोएब मलिक ने उनको तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी थीं। वहीं अब उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे अपनी पत्नी को गाना गाकर खास अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं। इस वीडियो में शोएब, क्या हुआ तेरा वादा गाना गाते नजर आ रहे हैं।
एक अन्य वीडियो जो वायरल हो रहा है वो है सानिया मिर्जा का। इस वीडियो में सानिया एक सीन को रिक्रिएट करती हुई दिखीं परिक्षित बालोची के साथ। इस वीडियो में सानिया एक बंदूक परिक्षित पर तान देती हैं जब वीडियो को रिक्रिएट करने के लिए ट्रैवल ब्लॉगर परिक्षित उनसे बंदूक छीनने की कोशिश करते हैं तो सानिया उनके तमाचा जड़ देती हैं।
सानिया के इस वीडियो पर भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की पत्नी शीथल उथप्पा ने भी हंसने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया है। वहीं परिक्षित बालोची ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा कि, ठीक इसके बाद ही भूकम्प आया था। सानिया का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अब बात करें उनके पति शोएब मलिक की तो उनका ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाना गाने का वीडियो भी ट्विटर पर अलग-अलग अकाउंट्स से शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो 15 नवंबर 2021 का बताया जा रहा है जिसकी लोकेशन दुबई है। इस वीडियो में शोएब के साथ गिटारिस्ट और बैंड के अन्य साथी भी नजर आ रहे हैं।
हालांकि ये वीडियो शोएब या सानिया ने अपने किसी ऑफिशियल अकाउंट से शेयर नहीं किया है। लेकिन उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और बताया जा रहा है कि सानिया मिर्जा के बर्थडे पर उन्हें विश करने के लिए शोएब ने ये गाना गाया था।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले शोएब मलिक की पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ओमर के साथ कुछ हॉट तस्वीरें सामने आई थीं। इन तस्वीरों को किसी मैग्जीन के फोटोशूट के लिए खींचा गया था। इन तस्वीरों को लेकर सानिया मिर्जा और उनके पति समेत पाक एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था।