सिंगापुर। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक अगले महीने सिंगापुर में होने वाले बीएनपी परीबस डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने वाली चौथी जोड़ी बन गई।

इस टूर्नामेंट में सानिया पहली बार भाग लेंगी। डब्ल्यूटीए ने विज्ञप्ति के जरिए इसकी घोषणा की।

कारा टूर्नामेंट में 11वीं बार शिरकत करेंगी, वह पिछले 10 साल में तीन विभिन्न जोड़ीदारों एलीना लिखावत्सेवा, रेनाई स्टब्स और लिजेर हुबेर के साथ इसमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।

सानिया-कारा आठ टीमों की युगल प्रतियोगिता में भाग लेंगी। उनसे पहले सारा ईरानी-रोबर्टा विंची, कैटरीना माकारोव-एलीना वेसनिना और गत चैम्पियन जोड़ी पेंग शुआई-सिए सु वेई ने इसमें क्वालीफाई किया था।

सानिया ने डब्ल्यूटीए बयान में कहा, ‘‘कारा और मैं डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करके काफी रोमांचित हैं और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ भाग लेने के लिए बेताब हैं। ’’