भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर बेटे इजहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इजहान 30 अक्टूबर 2023 को पांच साल के हो गए। सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे और परिवार के सदस्यों की तस्वीरों का एक सेट शेयर किया। उन्होंने जीवन के ‘सबसे चमकीले सितारे’ के लिए एक भावनात्मक नोट भी लिखा।

सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भी बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं। शोएब की तस्वीरों में सानिया तो दिखाईं दीं, लेकिन भारतीय टेनिस स्टार जो 5 तस्वीरें शेयर कीं उनमें किसी में भी शोएब मलिक नहीं दिखे। खास यह है कि इजहान के लिए सानिया और शोएब ने दुबई में एक छोटा प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन रखा था।

सानिया मिर्जा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘हमारे जीवन के सबसे चमकीले सितारे को जन्मदिन की शुभकामनाएं। चाहे मेरे आसपास कितना भी अंधेरा क्यों न हो, तुम्हारी मुस्कुराहट सब बेहतर बना देती है। तुम्हें मेरी जिंदगी में भेजने के लिए मैं अल्लाह की बहुत आभारी हूं।’

सानिया ने लिखा, ‘मुझे यह बताने के लिए धन्यवाद कि बिना शर्त प्यार का वास्तव में क्या मतलब है। मेरे बच्चे तुम हमेशा के लिए मेरे दिल में हो.. हर साल मैं तुम्हें थोड़ा और करीब पाऊंगी, तुम्हें अपनी उड़ान भरने में मदद करूंगी और कसकर गले लगाऊंगी। इंशाल्लाह। तुम पर अल्लाह की रहमत हमेशा बनी रहे।’

शोएब मलिक ने इजहान के 5वें जन्मदिन के समारोह की कई तस्वीरें शेयर कीं। शोएब मलिक ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो बेटा। बाबा आपसे प्यार करते हैं।’ तस्वीरों के बैकग्राउंड में सानिया मिर्जा भी दिखीं। हालांकि, उनकी नजर कैमरे पर नहीं थी।

सानिया मिर्जा ने 30 अक्टूबर 2018 को इजहान को जन्म दिया था। पिछले दिनों मीडिया में खबरें आईं थीं कि सानिया और शोएब का तलाक हो गया है। हालांकि, दोनों ने इस मुद्दे पर अब तक खुलकर कुछ भी नहीं बोला है।