Sania Mirza-Shoaib Malik: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के बीच काफी समय से तलाक की खबरें आ रही थी। इसी बीच सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने ‘द मिर्जा- मलिक शो’ की घोषणा कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों इस शो के बाद अलग होने की घोषणा कर सकते है।
इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक- सानिया और शोएब ने इस मामले पर अभी तक चुप्पी इसलिए नहीं तोड़ी है, क्योंकि दोनों ही लीगल प्रोसेस को लेकर फंसे हुए हैं। दरअसल, द मिर्जा-मलिक शो के लिए कपल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, अब उसके पूरा होने के बाद ही दोनों तलाक के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकेंगे।
दोस्त ने किया खुलासा (Friend Revealed Divorce)
हाल ही में शोएब के करीबी दोस्त ने दावा किया था- मैं दोनों के तलाक की पुष्टि कर सकता हूं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। यह दोस्त शोएब की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा- ऑफिशियली तलाक हो गया है। कुछ फॉर्मेलिटीज हैं, जो अभी भी बची हुई हैं। दोनों अभी अलग-अलग रह रहे हैं। सानिया इस समय दुबई में हैं, जबकि शोएब पाकिस्तान में।
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक की खबरों के बीच कपल का एक वीडियो हाल ही में सामने आया था। सानिया और शोएब का ये वीडियो एक शो के शूटिंग सेट के दौरान का था। दोनों द मिर्जा मलिक शो में नजर आएंगे। शो का पोस्टर भी रिलीज हो गया है।
कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर सानिया ने शेयर किया वीडियो (A few days back Sania shared the video on Instagram)
सानिया ने इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि आप रोशनी और अंधेरे से मिलकर बने इंसान हैं। जब आपका दिल भारी हो या ऐसा कुछ महसूस करे, तो जरूरी है कि आप खुद को ब्रेक देना सीखें। यदि आप कमजोर भी महसूस करते हैं तो उस वक्त बेहद जरूरी है कि आप खुद से बेहद प्यार करना सीखें। सानिया की इस पोस्ट से लग गया था कि कुछ ना कुछ बात को जरूर है।