यूपी के मेरठ जिले के युवा क्रिकेटर समीर रिजवी ने सी. के. नायडू ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में तिहरा शतक ठोक दिया है। रिजवी ने 117.29 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 266 गेंदों में 312 रन बनाए हैं। इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 12 छक्के भी लगाए। खबर लिखे जाने तक रिजवी की पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने इस मैच की पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 746 रन बना लिए हैं।
IPL में 8.4 करोड़ में बिके थे समीर रिजवी
सीके नायडू ट्रॉफी में यूपी की टीम के कप्तान समीर रिजवी के बल्ले से यह ट्रिपल सेंचुरी IPL के आगाज से करीब एक महीना पहले आई है। दरअसल, रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा था और इस पारी के बाद आईपीएल 2024 में उनके खेलने की संभावना बढ़ गई है। 20 साल का यह अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइज के साथ आया था। इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए सीएसके, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होड़ लगी थी।
IND vs ENG: भारत ने बैजबॉल को चटाई धूल, इंग्लैंड 2 साल बाद हारा टेस्ट सीरीज
16 साल की उम्र में किया था डेब्यू
समीर रिजवी ने 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू कर लिया था। समीर के पास अभी ज्यादा टी20 क्रिकेट मैच खेलने का अनुभव नहीं है। इसके अलावा उन्होंने ज्यादा घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला है और ना ही ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट उन्होंने खेला है, लेकिन जितने भी मुकाबले उन्होंने खेले हैं उसमें उन्होंने प्रभावित करने वाली पारियां खेली हैं। समीर को घरेलू स्तर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में कई बार अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। वह निश्चित रूप से भविष्य के पावर हिटर बल्लेबाज हैं।
ऋतुराज ने भी लगाया शतक
सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में समीर रिजवी के अलावा ऋतुराज शर्मा ने भी शतक लगाया। उन्होंने 222 गेंदों में 132 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए। सिद्धार्थ यादव ने भी 84 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज अराध्य यादव ने 63 गेंद में 45 रन की पारी खेली।