कपिल शर्मा शो और खिलाड़ियों के बीच खासा लगाव है। कई बार इस शो पर मौजूदा क्रिकेटर, टेनिस प्लेयर, फुटबॉलर गए हैं। सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, वसीम अकरम, हार्दिक पंड्या, सानिया मिर्जा, बाईचुंग भूटिया और साइना नेहवाल भी इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसी शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साइना और उनकी फैमिली दिख रही है। इस दौरान स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी के पापा ने घर को लेकर चीजें शेयर कीं।
साइना के पिता हरवीर सिंह नेहवाल ने कहा, ‘‘साइना और उनकी मां ने मुझे बहुत दुख दिया है। मैं 18 साल से हैदराबाद में हूं। मैं खुद खाना बनाता हूं। साइना भगवान की कृपा से नंबर-1 भी बनी। लेकिन वर्ल्ड नंबर एक एक छोटे से कमरे में रहती है। सरकार उन्हें प्रतिदिन 3000 रुपए भी किराया भी देती है, लेकिन वो उसका इस्तेमाल नहीं करती। इसलिए मुझे बहुत खुशी होती है और खाना बनाते समय कभी-कभी आंसू भी निकल जाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब और हरियाणा में हूडन कोर्ट है, होवा कोर्ट नहीं है। हैदराबाद में 200 से ज्यादा कोर्ट है। साइना वहां से आई है।’’ भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि कोरिया वगैरह में 3 साल की उम्र से बैडमिंटन की ट्रेनिंग दी जाती है। इसलिए वो आगे हैं। साइना की मां ने कहा, ‘‘वो वर्ल्ड नंबर एक तो बन गई, लेकिन कहीं जमीन नहीं मिली। बोले तुम हैदराबाद से खेलती हो तो वहां जमीन लो। किसी ने कहा हरियाणा की हो तो हरियाणा से लो। वहीं किसी ने कहा कि उसके पिता उत्तर प्रदेश से हैं तो वहां से लो।’’
VIDEO: हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी को याद दिलाई औकात, पीएम मोदी को पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा था बुरा-भला
साइना 2012 में लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीती थीं। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल (2015) और ब्रॉन्ज मेडल (2017) अपने नाम कर चुकी हैं। इसके आलावा 2014 और 2016 के उबर कप में ब्रॉन्ज मेडल जीती थीं। साइना ने कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज अपने नाम कर चुकी हैं। वे 2010 नई दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड और एक सिल्वर जीती थीं। इसके बाद 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ में दो गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही थीं। वे एशियन गेम्स 2014 और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीती थीं।