दो बार की चैम्पियन और शीर्ष वरीय साइना नेहवाल और पी वी सिंधु ने बुधवार को यहां 120000 डॉलर इनामी स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वर्ष 2011 और 2012 में यहां खिताब जीतने वाली ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने जर्मनी ने कारिन शनासी को 33 मिनट में 21-7 21-15 से हराया।
वह अगले दौर में चेक गणराज्य की क्रिस्टीना गावनहोल्ट से भिड़ेंगी। विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता और छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने आयरलैंड की चोले मैगी को 31 मिनट तक चले मैच में 21-19 21-10 से पराजित किया।