वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हुए बदलावों के बाद पहली राष्ट्रीय टीम का चयन हुआ है। दरअसल, सोमवार को पीसीबी के नए चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया। शान मसूद की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। इसमें सैम अयूब और खुर्रम शहजाद पहली बार टेस्ट टीम के लिए चुने गए हैं।

घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते मिली जगह

दोनों ही युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बना पाए हैं। सैम अयूब बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जबकि खुर्रम शहजाद दाएं हाथ के फास्ट बॉलर हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी की बदौलत उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।

सैम अयूब का फर्स्ट क्लास करियर

बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सैम अयूब ने अब तक 14 फर्स्ट-क्लास मैचों में 46.47 की औसत से 1,069 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 3 शतक और 3 ही अर्धशतक शामिल हैं। 21 साल के सैम ने यह तीनों शतक कायदे आजम ट्रॉफी 2023-24 में लगाए हैं। इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में उन्होंने 3 शतक लगाकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।

बता दें कि सैम अयूब पाकिस्तान के लिए 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17.57 की औसत से 123 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है।

एक मैच में 10 विकेट लेने वाले खुर्रम शहजाद भी चुने गए

सैम के अलावा फर्स्ट कॉल अप हासिल करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद भी कमाल के गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में कायदे आजम ट्रॉफी के एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में अब तक 44 मैच खेले हैं, जिसमें 29.08 की औसत के साथ 145 विकेट ले लिए हैं। वह पांच बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम

शान मसूद (कप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सैम अयूब, सलमान आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी