साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करने वाले भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन ने उस मैच में अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सुदर्शन ने 43 गेंद में 9 चौके की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली थी। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 88 रन की मैच जिताऊ साझेदारी भी की थी।

डेब्यू करने वाले 400वें खिलाड़ी बने साई सुदर्शन

साई सुदर्शन भारत के लिए डेब्यू करने वाले 400वें खिलाड़ी बने। उन्होंने इस एहसास को बीसीसीआई के द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में बताया है। वीडियो में साई सुदर्शन ने कहा है कि भारत के डेब्यू करना हमेशा से सपना रहा था, आज वह सपना पूरा हुआ तो बहुत ही सुखद एहसास था। साई सुदर्शन ने कहा कि वांडर्स क्रिकेट स्टेडियम का विकेट बैटिंग के लिए काफी कठिन था। साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए इस विकेट पर 116 रन पर ढेर हो गई थी।

विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था- सुदर्शन

वीडियो में साई सुदर्शन ने कहा, “डेब्यू कैप मिलना थोड़ा आश्चर्यजनक था क्योंकि एक छोटे बच्चे के रूप में हर कोई देश के लिए खेलना चाहता है और अपना योगदान देना चाहता है देश के लिए ट्रॉफियां जीतना चाहता है। मैं बहुत खुश हूं और यह बहुत खूबसूरत एहसास था।” साई सुदर्शन ने आगे कहा कि इस विकेट पर बैटिंग करना इतना आसान नहीं था, लेकिन हमने (अय्यर और सुदर्शन) बहुत अच्छी साझेदारी की।

राष्ट्रगान के समय भावुक हो गए थे साई सुदर्शन

साई सुदर्शन ने आगे कहा कि मुझे यहां की कंडीशन का पहले से कुछ अंदाजा था क्योंकि इंडिया ए के लिए मैं मैच खेल चुका था, इसलिए मुझे यहां से बैटिंग में मदद मिली। सुदर्शन की बल्लेबाजी में एक अलग कॉन्फिडेंस नजर आया। उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर खाता खोला था। सुदर्शन ने आगे कहा कि वह राष्ट्रगान के दौरान थोड़ा भावुक हो गए थे, क्योंकि उस समय की फीलिंग्स अलग ही थी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में कैप देने का कल्चर मुझे बहुत पसंद है। सुदर्शन को केएल राहुल ने डेब्यू कैप दी थी।