आईपीएल 2025 में हर मैच के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस रोमांचक होती जा रही है। इस लीग के 51वें मैच के खत्म होने के बाद एक बार फिर से ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले। गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ 48 रन की पारी खेली और वो सूर्यकुमार को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप होल्डर बन गए।

हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में गुजरात के बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम कर लिया। प्रसिद्ध ने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की। वहीं ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में अब विराट कोहली नीचे खिसक गए जबकि हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल (76 रन) और जोस बटलर (64 रन) उनसे आगे निकल गए।

साई ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा

साई सुदर्शन इस सीजन में 500 रन पूरे करने वाले पहले बैटर बने और 10 मैचों में 504 रन बनाकर उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया। उन्होंने सूर्यकुमार को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 11 मैचों में 475 रन बनाए हैं। विराट कोहली अब लिस्ट में 10 मैचों में 443 रन के साथ 5वें नंबर पर आ गए। जोस बटलर ने 10 मैचों में 470 रन बनाए हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं जबकि शुभमन गिल 10 मैचों में 465 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा के नाम पर्पल कैप

प्रसिद्ध कृष्णा ने हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट लेकर जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया और अब पर्पल कैप उनके नाम हो गया। प्रसिद्ध ने अब तक खेले 10 मैचों में 19 विकेट लिए हैं जबकि जोश ने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और वो दूसरे नंबर पर आ गए। तीसरे नंबर पर 11 मैचों में 16 विकेट लेकर ट्रेंट बोल्ट मौजूद हैं जबकि चौथे नंबर पर नूर अहमद और 5वें नंबर पर खलील अहमद हैं।

टॉप 5 बल्लेबाज

रैंकप्लेयरमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
1साई सुदर्शन101050450.4154.135516
2सूर्यकुमार यादव111147567.86172.734626
3जोस बटलर101047078.33169.064621
4शुभमन गिल101046551.67162.024815
5विराट कोहली101044363.29138.873913

टॉप 5 बॉलर

रैंकप्लेयरमैचओवर्सबॉलविकेटऔसतरन
1प्रसिद्ध कृष्णा10392341915.37292
2जोश हेजलवुड1036.52211817.28311
3ट्रेंट बोल्ट1138.12291621336
4नूर अहमद10352101519.2288
5खलील1035.42141422.57316