भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर सदागोपन रमेश ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि वो टीम में सिर्फ अपने पसंद के खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता देते हैं। रमेश ने गंभीर को श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं करने पर भी जमकर लताड़ा।
गंभीर पर लगा पसंदीदा खिलाड़ियों को समर्थन करने का आरोप
रमेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि गंभीर उन खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं जिन्हें वो पसंद करते हैं, लेकिन जिन्हें गंभीर पसंद नहीं करते उन्हें पूरी तरह से छोड़ देते हैं। उन्होंने गंभीर पर पक्षपात का आरोप लगाया और आग्रह किया कि टीम में चयन का आधार अच्छा फॉर्म होना चाहिए ना कि व्यक्तिगत पसंद के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होना चाहिए।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर की अगुआई वाली टी20 टीम ने यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और यहां तक की मोहम्मद सिराज जैसे किसी भारतीय खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया। यहां तक की जिस यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में तीसरे ओपनर के रूप में चुना गया था उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया।
श्रेयस अय्यर को आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज किया गया। उन्होंने 17 मैचों में 174 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाकर अपने सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। यही नहीं श्रेयस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीज़न में 300 से ज्यादा रन बनाए थे जहां उनका स्ट्राइक रेट 188 से ज्यादा का था। श्रेयस का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट के मॉडल के अनुरूप होने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।
