मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रविवार (22 जून) को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने के लिए जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने बुमराह और भारतीय टीम के जख्म पर नमक छिड़कने का भी काम किया। बुमराह के पांच विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 465 रनों पर समेट दिया, लेकिन अगर फील्डिंग अच्छी रही होती और कैच पकड़े जाते तो इंग्लैंड का स्कोर और भी कम हो सकता था।
बुमराह की गेंद पर अकेले 4 कैच छूटे। इनमें से तीन यशस्वी जायसवाल के और एक रविंद्र जडेजा ने छोड़ा। हैरी ब्रूक का 2 कैच छूटा जीवनदान मिला। रविंद्र जडेजा की गेंद पर 46 रन और फिर बुमराह की गेंद पर 82 रन पर। वह 0 के स्कोर पर कैच आउट हो गए थे, लेकिन बुमराह की गेंद नोबॉल हो गई। ब्रूक 99 रन पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे, लेकिन तब तक उसने भारत को काफी नुकसान हो गया था।
तेंदुलकर ने क्या कहा
तेंदुलकर ने बुमराह को बधाई देते हुए एक्स पर कहा, ” बधाई हो बुमराह! एक नो-बॉल और 3 मिस्ड चांस आपके और नऊ विकेट के बीच खड़े रहे।” लीड्स में पांच विकेट लेकर बुमराह महान कपिल देव की बराबरी कर ली। वह विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में संयुक्त रूप से सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
बुमराह ने इन्हें निपटाया
बुमराह ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, क्रिस वोक्स और जोश टंग के विकेट लिए। इससे भारत ने इंग्लैंड को 465 रनों पर समेट दिया। 6 रनों की बढ़त हासिल की। क्रिस वोक्स (55 गेंदों पर 38 रन) ने इग्लैंड को 471 रनों के करीब पहुंचाया। तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त होने तक भारत ने सरी पारी में 23.5 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बनाए। बढ़त 96 रन की हुई। केएल राहुल 47 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
