सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के बहुत से ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना असंभव लगता है। इनमें से एक है 200 टेस्ट मैच खेलने का। सचिन अंतरराष्ट्रीय शतकों की सेंचुरी लगा चुके हैं। 200 टेस्ट खेलने के बावजूद वह सिर्फ एक स्टंप आउट हुए हैं। वह भी अपनी नहीं, बल्कि दूसरे छोर पर खड़े वीरेंद्र सहवाग के कारण। हालांकि, सचिन के आउट होने पर वीरेंद्र सहवाग तब डर हुए थे। सहवाग ने करीब 16 साल बाद एक समाचार चैनल के लाइव शो में यह बात स्वीकार की थी।

यह घटना 2001 की है। तब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा था। भारत की दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग बल्लेबाजी कर रहे थे। सहवाग स्टेप आउट करके चौके पर चौके मार रहे थे, जबकि सचिन तेंदुलकर बहुत देर से 90 के स्कोर पर ही अटके थे। एक छोर से एश्ले जाइल्स गेंदबाजी कर रहे थे।

सहवाग के मुताबिक, ‘जब काफी देर तक सचिन अपना स्कोर नहीं बढ़ा पाए तो मुझसे रहा नहीं गया। मैं सचिन के पास गए और कहा कि पाजी गेंद घूम नहीं रही है। कुछ स्पिन तो हो नहीं रही है। आप स्टेप आउट करके क्यों नहीं मारते। एक बार आप मारोगे तो खेलना आसान हो जाएगा।’ सहवाग ने शो में बताया, ‘मुझे पाजी को आगे निकलकर मारने के लिए तैयार करने में 2-3 ओवर लग गए। हालांकि, यह उनका दुर्भाग्य था कि जिस गेंद पर उन्होंने आगे निकलकर शॉट मारने की सोची, वही गेंद घूम गई और वह स्टंप आउट हो गए। यह देखते ही मैंने अपना मुंह फेर लिया।’

सहवाग ने बताया, ‘इसके बाद टी ब्रेक हुआ। बेंगलुरु के स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम ऊपर है, लेकिन मैं ऊपर गया ही नहीं। नीचे अंपायरों के रूम में ही बैठा रहा। जब मुझे मैसेज दिया गया कि आ जाओ ऊपर मार नहीं पड़ेगी तब मैं ऊपर गया।’ बता दें कि सचिन जिस गेंद पर स्टंप आउट हुए थे वह भारत की पारी का 72वां ओवर था। सचिन जाइल्स के उस ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए थे।

इस तरह सचिन तेंदुलकर हुए थे स्टंप आउट, देखें VIDEO