‘क्रिकेट के भगवान’ माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सभी फैन हैं। क्रिकेट की दुनिया से जुड़े हुए लोगों के साथ अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले भी तेंदुलकर को पसंद करते हैं। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी उन्हीं में से एक हैं। संयोग कि बात है कि तेंदुलकर खुद अमिताभ के फैन हैं। उन्होंने एक लाइव शो के दौरान बीग बी को माउंट एवरेस्ट कह दिया था। इसके बाद वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे थे।
दरअसल, मुंबई पुलिस के आयोजित कार्यक्रम ‘उमंग’ में एक बार तेंदुलकर गए थे। उन्होंने उस दौरान मुंबई पुलिस के काम की सराहना की थी और उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के होस्ट करण जौहर ने अमिताभ बच्चन को मंच बुलाया तो बीग बी ने कहा, ‘‘आपने हमें इतने बड़े लीजेंड (सचिन) के साथ खड़े होने का मौका दिया। उसके लिए धन्यवाद। इनके साथ खड़े होकर जो रोशनी मेरे ऊपर आ रही है उसके लिए सचिन जी का आभार प्रकट करता हूं। ये हमारे देश की अमानत है। जितना कुछ भी मैं कहूंगा वो छोटा नजर आएगा। हमारे देश के नाम को किसी ने विदेश में रोशन किया है तो वो हैं सचिन तेंदुलकर।’’
जवाब में सचिन ने अमिताभ बच्चन के बारे में कहा, ‘‘मैं माउंट एवरेस्ट के बारे में क्या कह सकता हूं। सभी चीज माउंट एवरेस्ट की अच्छी लगती है तो आपके तरह मैं भी उनका फैन हूं। मैं भी चाहूंगा कि उनका आशीर्वाद मेरे ऊपर बनी रहे।’’ बीग बी को माउंट एवरेस्ट कहे जाने के बाद हंसने लगे। अमिताभ बच्चन ने तेंदुलकर की पीठ थपथपाई।
कार्यक्रम के दौरान होस्ट मनीष पॉल ने सचिन से पूछा, ‘ऐसा कुछ है जो लाइफ में अचीव करना बाकी रह गया हो?’ इस पर सचिन ने कहा, ‘लाइफ में एक यही सपना था कि देश के लिए खेलूं। मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा बड़ी चीज कोई हो सकती है। उससे बड़ा कुछ भी नहीं है।’’ मनीष ने सचिन पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि मेरे जैसे करोड़ों लोगों से आपने क्रिकेट देखने की वजह छीन ली। इस पर तेंदुलकर ने कहा कि आप हमारी टीम को सपोर्ट कीजिए।