सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ महान क्रिकेटर हैं, बल्कि बहुत अच्छे इंसान भी हैं। उनकी गिनती बहुत शांत स्वभाव के क्रिकेटर्स में की जाती है। ऐसे में यदि कोई कहे कि मास्टर ब्लास्टर ने कभी किसी को धमकी दी होगी तो शायद आप विश्वास नहीं करें, लेकिन ऐसा हुआ है।

सचिन ने एक इंटरव्यू में खुद यह बात कही थी। यही नहीं, उन्होंने किसी एक को नहीं, बल्कि अपने ऑफिस के कई सारे कर्मचारियों को एकसाथ धमकी दी थी। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एंकर से यहां तक कह दिया था कि यह टोपी किसी और को पहनाना।

सचिन ने ‘ओकट्री स्पोर्ट्स’ (Oaktree Sports) के ‘यूट्यूब चैनल’ के शो ‘ब्रेकफॉस्ट विद चैंपियंस’ में एंकर गौरव कपूर के और भी कई सवालों के जवाब दिए थे। एंकर ने बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने सुना है कि आपने अपने कार्यालय के बहुत से कर्मचारियों को धमकी दी थी। आपने उन लोगों को 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाली बॉलिंग मशीन के सामने खड़ा कर देने की बात कही थी। उन बेचारों को तो सदमा लग गया होगा?’

इस पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘नहीं, वे ऑफिस में बैठकर बड़ी-बड़ी बाते करते हैं, तो मैंने कहा कि थोड़ा एसी रूम से बाहर आ जाओ। वे टीवी पर देख-देखकर कहते रहते थे कि ये गेंद खेलनी नहीं चाहिए थी। बैट बहुत बाहर निकाल दिया था। इस पर मैंने उन लोगों से कहा- आइए सर आ जाइए मैदान में। देखो कैसे लगता है जब 90 मील प्रति घंटे (करीब 145 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से गेंद आती है। पता चलेगा कि तब कैसे लगता है।’

बातचीत के दौरान सचिन तेंदुलकर के लिए वडा पाव मंगाया गया। एंकर ने उन्हें वडा पाव सर्व करते हुए कहा, ‘ये शिवाजी पार्क का वडा पाव इतनी स्टाइल में कभी नहीं सर्व किया गया।’ सचिन ने कहा, ‘शिवाजी पार्क का वडा पाव?’ एंकर ने कहा, ‘हां क्योंकि मैं वडा पाव के प्रति आपकी दीवानगी के बारे में जानता हूं।’ सचिन ने कहा, ‘मुझे एक मिनट दो। मुझे थोड़ा शक हो रहा है।’

एंकर ने कहा, ‘क्या आपको शक है कि यह शिवाजी पार्क का वडा पाव नहीं है।’ इस दौरान सचिन वडा पाव को चेक करते हैं। वह सूंघते हैं, फिर एक बाइट चखते हैं। इसके बाद सचिन ने अपनी दोनों हथेलियां रगड़ते हुए कहा, ‘ये टोपी किसी और को पहनाना। ये शिवाजी पार्क का वडा पाव नहीं है।’

फिर उन्होंने वेटर को बुलाया और पूछा, ‘ये कहां से लेकर आए हो। बांद्रा… कहां से लेकर आए हो?’ इस पर एंकर ने कहा, ‘इसे कार्टर रोड जॉगर्स पार्क से लेकर आए हैं।’ सचिन ने कहा, ‘हां शिवाजी पार्क के वडा पाव का ऐसा टेस्ट है, जो जा नहीं सकता।’ इसके बाद सचिन ने जबान और सिर की ओर से इशारा करते हुए कहा, ‘वह इधर नहीं इधर घुसा हुआ है।’