मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार (25 अगस्त) को रेडिट पर फैंस से मजेदार बातचीत की। आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन के दौरान उन्होंने सवालों का मजेदार जवाब दिया। इसमें अंपायर स्टीव बकनर पर उनकी राय भी शामिल थी, जिन्होंने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए टेस्ट मैच और 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए टेस्ट मैच में उन्हें गलत आउट करार दिया था। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वे असली सचिन तेंदुलकर हैं? इस पर उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए फैन की बोलती बंद कर दी।

जब एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या बकनर के बारे में उनके मन में कोई विचार हैं तो तेंदुलकर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “जब मैं बल्लेबाजी करूं तो उन्हें बॉक्सिंग ग्लव्स पहना दें (ताकि वे अपनी उंगली न उठा सकें)।” इस तरह के जवाबों ने एक प्रशंसक को संदेह में डाल दिया। उसे लगा कि तेंदुलकर प्रशंसकों के सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे।

फैन ने मांगी वॉइस नोट

फैन ने लिखा,”सच में सचिन तेंदुलकर हैं क्या? कृपया वॉइस नोट शेयर करें।” इसका सचिन तेंदुलकर ने फोटो पोस्ट की। इसमें वे बड़े स्क्रीन पर उस फैन के सवाल पर इशारा करते देखे जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने जवाब दिया, ” अभी आधार कार्ड भेजूं क्या?”

Sachin Tendulkar, Reddit AMA, Sachin Tendulkar Reddit AMA
सचिन तेंदुलकर सोमवार को अपने रेडिट एएमए सेशन के दौरान। (फोटो: Reddit/u/sachintendulkar)

सचिन तेंदुलकर से क्या हुआ सवाल

प्रश्न: बहस को खत्म करिए: वेस्टइंडीज का गेंदबाजी आक्रमण या ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण?

सचिन तेंदुलकर: क्यों? क्या आप उन्हें खेलने वाले हैं?

प्रश्न: क्या आप यात्रा की कोई बकेट लिस्ट रखते हैं या फिर फ्ले के साथ चलते हैं?

सचिन तेंदुलकर: अंजलि लिस्ट लेकर चलती है और मैं बस उसके फ्लो के साथ चलता हूं!

प्रश्न:आपका पसंदीदा विकेट कौन सा है?

सचिन तेंदुलकर: मोईन खान… दिन की आखिरी गेंद।

प्रश्न: अगर सचिन क्रिकेटर नहीं होते, तो वे कौन सा पेशा चुनते?

सचिन तेंदुलकर: टेनिस खिलाड़ी!

प्रश्न: आमिर खान ने कहा था कि वे भी टेनिस खिलाड़ी होते। क्या आपने कभी उनके साथ टेनिस खेला है?

सचिन तेंदुलकर: नहीं, लेकिन मैंने उनके साथ टेबल टेनिस खेला है।