भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से एक विकेट दूर रह गई। खास यह है कि टीम इंडियी की जीत की राह में रोड़ा भारतवंशी ही बने। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया के गेंदबाज न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिराने में सफल भी रहे, लेकिन भारतवंशी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और एजाज पटेल (Ajaz Patel) चट्टान बनकर खड़े हो गए।

रचिन रवींद्र वह जब क्रीज पर आए थे तब न्यूजीलैंड का स्कोर 69.1 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन था। रचिन रवींद्र एक छोर संभाले रहे। हालांकि, दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय 89.2 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन हो गया। इस समय करीब 9 विकेट फेंके जाने शेष थे। भारत की जीत संभावित लग रही थी। भारतवंशी एजाज पटेल 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे।

इसके बाद रवींद्र और एजाज ने अगली 52 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाए, लेकिन अपने विकेट नहीं गिरने दिए। रचिन के क्रीज पर आने के बाद से भारतीय गेंदबाजों ने 179 गेंदें फेंकी। इसमें से रचिन ने 91 गेंदों का सामना किया और 2 चौके की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं, एजाज पटेल ने 52 में से 23 गेंदें खेलीं और 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारतीय टीम जीत से एक विकेट दूर रह गई। बता दें कि टीम इंडिया ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी जीत 2016 में हासिल की थी।

बता दें कि रचिन रवींद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन (Wellington) में हुआ था। उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति (Ravi Krishnamurthy) बेंगलुरु (Bengaluru) से ताल्लुक रखते हैं। वह पेशे से सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट हैं। उनकी मां का नाम दीपा कृष्णमूर्ति (Deepa Krishnamurthy) है। रवि कृष्णमूर्ति 90 के दशक में न्यूजीलैंड बस गए थे।

रचिन अब तक 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 54 रन बनाए हैं और 6 विकेट हासिल किए हैं। वे अब तक 12 लिस्ट ए मैच में 316 रन बना चुके हैं और 8 विकेट भी ले चुके हैं। रचिन ने इसके अलावा 28 प्रथम श्रेणी 38.90 के औसत से 1595 रन बनाए हैं। वे 3 शतक और 10 अर्धशतक जमा चुके हैं।

यही नहीं, उन्होंने 25 विकेट भी लिए हैं। रचिन न्यूजीलैंड की ओर से दो अंडर 19 वर्ल्ड कप (2016 और 2018) में भी हिस्सा ले चुके हैं। रचिन रवींद्र वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भी न्यूजीलैंड दल में शामिल थे। हालांकि उन्हें एकादश में जगह नहीं मिली थी।

रवि कृष्णमूर्ति भारतीय क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने सचिन और द्रविड़ के नाम पर ही अपने बेटे का नाम रचिन रखा था। रचिन नाम राहुल के Ra और सचिन के Chin को मिलाकर बना है। रचिन का जन्म भी न्यूजीलैंड में ही हुआ था। यही नहीं, रचिन के पिता ने न्यूजीलैंड में एक क्रिकेट क्लब की स्थापना भी की थी।

एजाज पटेल भी भारतीय मूल के हैं। उनका जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। बाद में उन्होंने 16 नवंबर 2018 को न्यूजीलैंड की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। एजाज पटेल ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किए।